Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गूगल की गलती ढूंढी और इंदौर के अमन पांडे को मिल गए 66 करोड़, जानें कैसे

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बग्समिरर (Bugsmirror) नाम की कंपनी चलाने वाले झारखंड के युवा अमन पांडे ने गूगल में लगभग 300 गलतियां ढूंढ निकली हैं,  जिसके लिए गूगल ने उन्हें लगभग 66 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिया है।

दरअसल, अमन पांडे ने इंदौर में लगभग 2 महीने पूर्व अपनी एक कंपनी की शुरुआत की है, लेकिन लगभग 2 साल से वो गूगल में छुपी हुई कमियों को तलाशने में लगे हुए थे. इसके चलते उन्होंने अभी तक लगभग 300 से अधिक गलतियों को ढूंढ निकाला है. बग्समिरर नाम की अमन की कंपनी में लगभग 15 सदस्यों का स्टाफ है।

उनके मुताबिक़ इससे पहले samsung कंपनी ने भी अपनी गलतियां (बग) ढूंढने पर उन्हें इनाम दे चुकी है. अमन मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. भोपाल एनआईटी से उन्होंने बीटेक किया है. उनके परिवार के लोग अभी झारखंड में ही रहते हैं. उनके पिता एक स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं।

बता दे कि अमन पांडे ने इंदौर में हाल ही में ऑफिस खोला है और साल 2021 की शुरुआत से उन्होंने एक प्रोजेक्ट को लक्ष्य की तरह अपनाकर गूगल की गलतियों को चौलेंज किया है जो गूगल में छिपी हुई गलतियों को तलाशने में काम करती है। अपनी कंपनी बग्समिरर के जरिये अमन ने अब तक 15 लोगो को रोजगार भी दिया है और जल्द ही वो अपने एम्प्लाइज को परमानेंट भी कर देंगे। इतना ही नही अमन पांडे ने खुद को वो शख्सियत बना लिया है जिसके आस पास कोई और भटकने की सोच भी नही सकता है। अमन पांडे के मुताबिक गूगल से मिली राशि का उपयोग वो सही दिशा में करके बेहतर काम करने का प्रयास कर रहे है।


मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट