Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजली कनेक्शनों को जोड़ने के लिए लोगों की छत पर चढ़े पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली बिलों को लेकर सियासत जारी है। बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विद्युत विभाग द्वारा लगातार काटा जा रहा है। 2018 में सत्ता से बेदखल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था बिजली के बड़े बिल आए तो जमा मत करना बिजली का तार कटेगा तो में जोड़ने आऊंगा।

इसी तर्ज पर गुरुवार को भोपाल से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले बाणगंगा क्षेत्र में पहुंचकर बिजली के तार जोड़े। अपने समर्थकों के साथ दक्षिण पश्चिम विधानसभा में पहुंचे पीसी शर्मा ने लोगों की छतों पर चढ़कर कटी हुई बिजली के तार जोड़कर लोगों के घरों में उजाला किया।

इस मौके पर पीसी शर्मा ने अनेक घरों में पहुंकर कटे हुए बिजली कनेक्शन जोड़े। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में आये बिजली के बिलों को माफ करने के लिए सीएम ने घोषणा की थी उसके बावजूद कोरोना काल के बकाया बिजली होने के चलते राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में कनेक्शनों को काटने का काम विद्युत विभाग कर रहा है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आम उपभोक्ताओं के बिजली बिल लाखों रुपए में आ रहे हैं जिसको लेकर विधानसभा में भी यह सवाल रखा था और मांग की थी कि बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन नही काटे जाए और योजना अनुसार 100 यूनिट पर 100 रुपये के बिल दे। मगर विपक्ष में रहते हुए सीएम शिवराज द्वारा की गई घोषणाए कोरा कागज साबित हो रही है। पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार जहां-जहां बिजली के कनेक्शन काटेगी हम जोड़ने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के वर्तमान बिल ले और पुराने बिलों को माफ करें। वही पीएम मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे सीएम शिवराज पर भी पलटवार करते हुए पीसी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी की उम्र को कुछ नही हुआ किसान सिर्फ अपनी बात रखना चाहते थे। साल भर सरकार ने किसानों की बात नहीं सुनी वह कोई आतंकवादी नहीं है करीब 700 किसानों की जान गई है। उसकी परवाह नही हैं। यह सिर्फ ध्यान बटाने की राजनीति हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट