अंजड नगर के वार्ड क्रमांक 8 के पूर्व पार्षद महेश मालवीय की चप्पलों से पिटाई का एक विडियो सोशल मीडिया पर बुधवार से जमकर वायरल हुआ। जिसमें एक महिला अपने हाथ में चप्पल लेकर बाइक पर सवार पूर्व पार्षद की कॉलर पकड़ कर चप्पलों से पिटाई कर रही है।

पार्षद महेश मालवीय के अनुसार यह घटना 5-6 दिन पहले की है जब वे अपने खेत में कुछ काम से गए थे कथित रूप से लौटते समय झोलपिपरी के एक युवक द्वारा उनकी बाइक से छेड़छाड़ करने पर पुर्व पार्षद द्वारा युवक को रोकने पर परिवार के लोगों ओर महिलाओं ने उनसे बिच रास्ते पर रोक कर पिटाई कर दी थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है।