Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वन विभाग की टीम ने विदेशी नस्ल के कछुए व तोते बेचने के गोरख धंधे का किया भंडाफोड़

उज्जैन। वन विभाग की टीम ने उज्जैन के वेद नगर स्थित रंगीन मछली घर पर छापा मारा। दुकान से आधा दर्जन विदेशी नस्ल के कछुए व तोते बरामद किए है। खास बात यह रही कि वन विभाग की टीम ग्राहक बनकर कछुवे और तोते खरीदने गई थी। दूकान संचालक को शंका होने पर दुकान बंद कर भागा।

ग्राहक बनकर पहुंची थी वन विभाग की टीम

उज्जैन में सोमवार को सांवेर रोड स्थित वेद नगर में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां मुख्य मार्ग पर स्थित रंगीन मछली घर दुकान पर कार्रवाई की गई। दरअसल वन विभाग की टीम को एक दिन पूर्व मुखबीर से सूचना मिली थी कि यहां नियम विरुद्ध जलचर जीव और पक्षी का व्यवसाय किया जा रहा है।

वन विभाग की डीएफओ कोशांभी झा ग्राहक बनकर कछुवे और तोते खरीदने गई थी। दूकान संचालक को शंका होने पर दुकान बंद कर भागा। वन विभाग पुलिस ने रात्रि में दूकान के बाहर दो पुलिसकर्मियो ने निगरानी की। सुबह दुकान खुलवाकर टीम जब दुकान के अंदर पहुंची तो यहां बंद बक्सों में विदेशी नस्ल के करीब आधा दर्जन कछुए के बच्चे और तोते के बच्चे मिले।

वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर पंचनामा बनाया। इसके साथ ही कछुए व तोते के बच्चों को जप्त कर लिए गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कछुए कहां से लाया है और किसको बेचे हैं। 

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट