Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मध्य प्रदेश में पहली बार हुआ, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार गर्भवती महिलाओं को शुक्रवार से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया है। सभी महिलाओं को को-वैक्सीन लगाई जा रही है। गर्भवती महिलाओं की जांच के दौरान वहां कोरोना गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है, जिससे किसी भी तरह के वायरस का खतरा न हो ।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस काम को करने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। वही उन्हें काउंसिलिंग करके हॉस्पिटल तक लाएंगी। बतादें कि सबसे पहले महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कर उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है, और उसके बाद ही वैक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को जेपी हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, महिलाओं को वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटे हॉस्पिटल में ही रुकने के लिए कहा गया है, इसके अलावा उन्हें 20 दिन तक मॉनिटरिंग में रखा जाएगा। जयप्रकाश जिला चिकित्सालय के प्रसूति विभाग में लगाई जा रही वैक्सीन का शुक्रवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने भी जायजा लिया उन्होंने इस दौरान गर्भवती महिलाओं से बातचीत भी की। सरकार ने 30 सितंबर तक पहले प्रदेश भर में 18 साल से ऊपर के 5.50 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का पहला डोज लगाने का टारगेट तय किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट