Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जनसुनवाई में आए आवेदनों के निराकरण के लिए अधिकारीयो ने दिए जांच के आदेश

रतलाम। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य तथा डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद द्वारा 36 आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग को निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में दीनदयाल नगर (झुग्गी झोपडी) निवासी मंजूबाला ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी के पुत्र संदीप पिता राजमल द्वारा इंडिया शेल्टर बैंक से लोन लिया गया था जिसकी मासिक किश्त 500 रुपए ली जा रही थी। लाकडाउन लगने के बाद किश्त की राशि 1199 रुपए प्रतिमाह के मान से प्रार्थिया द्वारा जमा कराई जा रही थी किन्तु प्रार्थिया के पुत्र संदीप की 2 अप्रैल को तथा पति की 16 मई को मृत्यु हो जाने के कारण पारिवारिक स्थिति काफी खराब हो गई है। बैंक वालों ने किश्त की राशि 7035 रुपए प्रतिमाह कर दी है। इतनी बडी रकम प्रार्थिया भरने में असमर्थ है। अतः 1199 रुपए की मासिक किश्त कर दी जाए जो प्रार्थिया अदा कर सकेगी। प्रकरण निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है।

कस्तूरबा नगर गली नं. 5 निवासी उषा मालपानी पति कमलेश मालपानी जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया का एक मकान गली नं. 5 कस्तूरबा नगर रतलाम में स्थित है। उक्त मकान की लीज अवधि बढाने हेतु प्रार्थिया द्वारा 14 सितम्बर को आवेदन दिया था परन्तु चार माह बीतने पर भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। पूछने पर बताया जाता कि उक्त प्रकरण की फाईल नहीं मिल रही है। अतः मेरे मकान की लीज अवधि बढाई जाने की कृपा करे। प्रकरण निराकरण हेतु आयुक्त नगर निगम को प्रेषित किया गया है। ग्राम माल्या तहसील ताल निवासी नारायण सिंह राजपूत ने बताया कि पीएचई विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत जो पाइप लाइन डाली गई है वह नालियों में डाल दी गई है जिससे ग्रामीणों को गंदा व बदबूदार पानी मिल रहा है और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। प्रकरण निराकरण हेतु संबंधित विभाग को भेजा गया है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट