खंडवा में सही दाम न मिलने पर किसान ने फ्री में बांटा प्याज सरकार से की मुआवजे की मांग - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

खंडवा में सही दाम न मिलने पर किसान ने फ्री में बांटा प्याज सरकार से की मुआवजे की मांग

खंडवा में सही दाम न मिलने पर किसान ने फ्री में बांटा प्याज सरकार से की मुआवजे की मांग

खंडवा। खंडवा में मंगलवार को एक परेशान किसान ने प्याज के दाम न मिलने पर मुफ्त में प्याज बांट दिया। फ्री में मिल रहा प्याज लेने के लिए लोग उमड़ पड़े। लगातार प्याज के गिरते दामों से किसान परेशान हैं। किसानों के लिए फसल में आ रही लागत की आधी रकम निकालना भी अब मुश्किल हो गया है। सब्जी मंडी में जब एक किसान को प्याज के औने-पौने दाम मिलते नजर आए तो उसने मंडी में बेचने की जगह प्याज फ्री में बांटना उचित समझा।

एक किसान ने खंडवा नगर निगम के सामने प्याज का ढेर लगाकर मुफ्त में बांटने की आवाज लगाई, तो लोग प्याज लेने के लिए टूट पड़े। दरअसल खंडवा के भेरूखेड़ा के किसान घनश्याम प्याज की उपज लेकर मंडी पहुंचा था, यहां जब प्याज की कीमत सुनी तो चौंक गया। किसान का प्याज एक से तीन रुपए किलो के दाम पर खरीदा जा रहा था, जबकि किसान का कहना है कि प्याज पर छह रुपए प्रति किलो की लागत आ रही है।

उसने दाम सुने तो पहले चिंतित हुआ और फिर गुस्से में आकर उसने इस प्याज को सड़क पर फेंकने का सोचा, लेकिन, फिर वो प्याज लेकर खंडवा नगर निगम चौराहे पर पहुंचा और यहां किसानों के साथ प्याज फ्री में बांट दिया।

खंडवा में सही दाम न मिलने पर किसान ने फ्री में बांटा प्याज सरकार से की मुआवजे की मांग
खंडवा में सही दाम न मिलने पर किसान ने फ्री में बांटा प्याज सरकार से की मुआवजे की मांग

आधी लागत भी नहीं निकल पा रही

किसान ने कहा कि प्याज की फसल में प्रति एकड़ 70 से 80 हजार रुपए तक का खर्च आता है, लेकिन वर्तमान में जो दाम मिल रहे हैं उससे तो आधी लागत भी नहीं निकल पा रही है। जिसे लेकर किसान ने सरकार से राहत राशि देने की भी मांग की है।

तो भारतीय किसान संघ करेंगे आंदोलन

भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शैलेंद्र जलोदिया ने बताया असमय बारिश से जिले के सैकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है। किसान गर्मी में प्याज का भंडारण करता है, लेकिन इस साल ऐसी स्थिति नहीं है। जिला प्रशासन के सर्वे में भी प्याज की नुकसानी 10 फीसदी बताई जा रही है, जबकि हकीकत में 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है। सही सर्वे कराकर नुकसानी का मुआवजा नहीं मिला तो भारतीय किसान संघ किसानों के साथ आंदोलन करेगा।

खंडवा : रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद मुआवजा तय होगा

जिला उद्यानिकी अधिकारी राजू बड़वाया ने बताया कि किसानों की प्याज की उपज व फसल दोनों को नुकसान पहुंचा है। इसी के चलते आरआई, पटवारी की टीमों ने सर्वे कर तहसील आॅफिसों में रिपोर्ट जमा की है। रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद मुआवजा तय होगा। अभी किसानों को 150 रुपए प्रति कट्टा दाम मिल रहा है, जो कम है।