Mradhubhashi
Search
Close this search box.

असम में जल प्रलय, बाढ़ के पानी में डूबा कैंसर अस्पताल, सड़क पर हो रहा इलाज

गुवाहाटी। असम के कछार जिले के सिलचर कस्बे में स्थित 150 बेड वाला कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र कई दिनों से पानी मे डूबे हुए हैं। स्थिति इतनी विकट है है कि मरीजों का उपचार सड़क पर ही किया जा रहा है। अस्पताल के संसाधन जुटाने वाले विभाग ने कहा कि प्रक्रिया जो बाहर की जा सकती है, जैसे कीमोथेरेपी और प्रारंभिक निदान, हम सड़क पर कर रहे हैं जहां कम से कम जल-जमाव है। इधर, मंगलवार को असम के नलबाड़ी जिले में बाढ़ के कारण भंगनामारी पुलिस थाने की दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा डूब गया है। ब्रह्मपुत्र नदी के तेज बहाव से थाना पूरी तरह से ढहकर पानी में डूब गया।

असम में बीते एक महीने से कई जिलों में लाखों लोग बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं। असम में बाढ़ से अब तक करीब 150 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सैकड़ों लोग लापता बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बक्सा, बालाजी, धुबरी, धेमारी, गोलाघाट, सोनितपुर, नलबाड़ी, तमुलपुर समेत अन्य कुछ जिलों से 22,21,500 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। तो वहीं, कछार जिले के मुख्यालय शहर सिलचर का सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दो बार दौरा किया है। दौरे के दौरान उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की गंभीरता से समीक्षा भी की।

तीन नदियां खतरे के निशान से ऊपर

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बजली के भबानीपुर के बाढ़ प्रभावित इलाके चरालपारा नयापारा का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। ब्रह्मपुत्र नदी के पास स्थित कई अन्य क्षेत्रों में बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है, लेकिन कछार और उसके पड़ोसी करीमगंज और हैलाकांडी जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। असम राज्य प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 28 जिलों में प्रभावितों की कुल संख्या घटकर 22.21 लाख हो गई जबकि पिछले दिन यह आंकड़ा 25.10 लाख था। कोपिली, बराक और कुशियारा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बहर रही हैं। बुलेटिन में बताया गया कि राज्यभर में 75 राजस्व मंडलों के तहत 2542 गांव बाढ़ की मौजूदा लहर से प्रभावित हैं जबकि 2,17,413 लोगों ने 564 राहत शिविरों में शरण ली है।

बाढ़ में डूबा दो मंजिला भंगनामारी पुलिस स्टेशन

असम में आई बाढ़ की वजह से 22 जिलों के 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ की वजह से हालात ये हैं कि मंगलवार को नलबाड़ी जिले भंगनामारी पुलिस स्टेशन भी पूरी तरीके से डूब गया। भंगनामारी पुलिस स्टेशन के बाढ़ में डूबने की लाइव वीडियो सामने आई है, जो काफी भयावह है। हालांकि, गनीमत यह रही कि पुलिस स्टेशन का भवन डूबने के पहले खाली करा लिया गया था। इस वजह से कोई जान माल की हानि नहीं हुई।

वीडियो हो रहा वायरल

भंगनामरी पुलिस थाने का भवन बाढ़ में बहाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस समय से हादसा हुआ, उस वक्त घटना के समय इमारत खाली थी। इमारत खाली होने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

03 नदियां अब भी खतरे के निशान के ऊपर
22 जिलों के 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
150 से अधिक लोगों की गई जान
2542 गांव बाढ़ की मौजूदा लहर से प्रभावित
564 राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावितों ने ली शरण

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट