इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में स्थित सेज यूनिवर्सिटी मैं गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जिसमें कुछ युवक द्वारा यूनिवर्सिटी के प्रबंधक समिति के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल पिछले दिनों से सेज यूनिवर्सिटी में ही काम करने के दौरान 2 मजदूर घायल हो गए थे और उन्हें उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। संभवता कारण वर्ष कुछ लोग प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि वह या ज्ञापन डीन को ही सौंपेंगे। इस मांग की पूर्ति के लिए मौके पर डीन पहुंचे और देखते ही देखते हंगामा होने लगा। उसके बाद दिन सहित प्रबंधन समिति के लोगों के साथ वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट की घटना शुरू कर दी।


इस पूरे मामले में प्रबंधन द्वारा बताया गया कि रवि चौधरी, विनायक चौधरी कुणाल पटवारी सहित कई लोग इस घटना में शामिल थे तो वही कुणाल पटवारी का नाम सामने आने से राजनीति भी गरमा सकती है। कुणाल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई हैं। यह सभी बाहरी लोग हैं इनका यूनिवर्सिटी से कोई भी लेन-देन नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी आए दिन इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर यूनिवर्सिटी में खराब माहौल बनाने की कोशिश करते हैं। पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के प्रबंधक समिति के लोगों द्वारा तेजाजी नगर थाने पहुंच कर मामले में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
इस पूरे मामले में प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई का नाम सामने आने से राजनीति भी गरमा गई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में प्रबंधन समिति के कहे अनुसार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।