Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिवाली पर डिमांड बढ़ते ही फ्लाइट टिकट के दाम छू रहे आसमान, मुंबई और दिल्‍ली के बीच दोगुना बढ़ गया हवाई किराया

नई दिल्ली। इस साल दिवाली वीकेंड पर पड़ रही है जिस कारण फ्लाइट के टिकट की मांग बढ़ते ही दाम में भारी बढ़ो‍तरी हुई है। भारत के सबसे पॉपुलर मार्ग मुंबई और दिल्ली के बीच एक नॉन-स्टॉप राउंड ट्रिप में आमतौर पर फ्लाइट टिकट 12,000 रुपये का खर्च आता है, वहीं 24 अक्टूबर को दिवाली से पहले बुधवार को किराया 23,000 तक पहुंच गया।

अपने घर से दूर मेट्रो सिटी में बसें लोग दिवाली पर अपनों के साथ दिवाली मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण हवाई टिकट की डिमांड अचानक से बढ़ गई। ऐसे में बाहरी राज्यों में रहने वाले लोगों को घर वापस लौटने के लिए फ्लाइट टिकट के लिए बड़ा फटका लग रहा है। मेट्रो शहरों से चलने वाली फ्लाइट का किराया लगभग दोगुना हो गया है। इस फील्‍ड के जानकारों का कहना है फ्लाइट टिकट की कीमतों में इतनी बढ़ोत्‍तरी होने के बाजवूद इस बढ़े दाम ने यात्रियों को नहीं रोका है और धड़ाधड़ बुकिंग होने के कारण अब फ्लाइट में कम ही सीटें शेष बची हैं।

Aircraft HD Wallpapers - Top Free Aircraft HD Backgrounds - WallpaperAccess

दिल्ली से बेंगलुरु के लिए एकतरफा टिकट 25,500

21 अक्टूबर को दिल्ली से मुंबई के लिए एक तरफ टिकट बुधवार को 12,000 से 29,000 तक पहुंच चुका है। वहीं दिल्ली से बेंगलुरु के लिए एक तरफ का टिकट 8,000 से 25,500 पहुंच चुका है। 22 अक्टूबर का किराया इन्हीं एयर रूट पर 12,000 – 19,500 रुपये और 7000 – 22,000 रुपये था। कई ट्रैवल पोर्टल के मुताबिक अगले सप्ताह के मध्य तक टिकट की कीमतें अधिक हैं। इसकी वजह‍ है कि दिवाली माना कर लोग अपने घर से वापसी करेंगे। त्योहारों की भीड़ के कारण दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली उड़ानों के किराए में 20-25 फीसदी बढ़ोत्‍तरी हुई है।

छठ के चलते पटना की फ्लाइट का बढी डिमांड

मुंबई-दिल्ली के बाद बुधवार को दिल्ली और पटना और मुंबई और पटना के बीच की फ्लाइट का किराया अचानक से बहुत बढ़ गया। एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार पटना के टिकट की डिमांड बढ़ने के पीछे छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों की संख्‍या को बताया। मालूम हो दिवाली के बाद 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 21 से 31 अक्टूबर के बीच दिल्ली से पटना का राउंड ट्रिप गुरुवार को 25,000 रुपये पहुंच गई थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट