Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केंद्रीय गृृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मिला पांच फीट लंबा सांप, फैली दहशत

नई दिल्ली। Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास पर बृहस्पतिवार को एक सांप मिला. पांच फुट लंबे इस सांप को आमतौर पर एशियाई जल सर्प (Asiatic water snake) कहा जाता है. यह ‘चेकर्ड कीलबैक’ (Checkered Keelback) प्रजाति का सांप था.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास में जब दहशत मच गई जब एक पांच फिट लंबा सांप सुरक्षा कर्मियों को दिखाई दिया। सुरक्षा कर्मियों ने आनन-फानन में वाइल्ड लाइफ एसओएस को फोन किया तो सांप का पकड़कर काबू में कर लिया। एसओएस कर्मियों के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह कृष्णा मैनन मार्ग स्थित सरकारी आवास पर सांप होने की सूचना मिली।

कर्मियों ने बताया कि सांप को सुरक्षा कर्मियों के कमरे की लकड़ी की दरार में छिप गया था। जहां से कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया। एसओएस के अनुसार पकड़ा गया सांप पांच फुट लंबा है और वह चेकर्ड कीलबैक प्रजाति का है। ऐसे सांप मुख्य रूप से झीलों, नदियों और तालाबों, नालियों, कृषि भूमि, कुओं आदि जैसे जल निकायों में पाए जाते हैं। प्रजातियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की अनुसूची 2 के तहत संरक्षित किया जाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट