Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फिटनेस आइकॉन सचिन अतुलकर बने एडिशनल सीपी

भोपाल। शहर में कमिश्नर आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ा फेरबदल किया था। सरकार ने प्रदेश पुलिस के फिटनेस आइकॉन माने जाने वाले सचिन अतुलकर को एडिशनल सीपी बनाया है, जिन्होंने मंगलवार को राजधानी भोपाल के पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया।

वर्तमान एडिशनल सीपी इरशाद अली ने उन्हें पदभार सौंपा। करीब डेढ़ साल बाद सचिन अतुलकर को फिर से फिल्ड ड्यूटी मिली है। भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद वह एसीपी बने हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद राजधानी में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सचिन अतुलकर ने कहा कि जो प्राथमिकता मध्यप्रदेश पुलिस की है वहीं प्राथमिता हर पुलिस अधिकारी की रहती हैं। उन्होंने कहा कि लगातार प्राइम का पैटर्न चेंज होता रहता है भोपाल राजधानी होने के क्राइम को लेकर कई चेलेंज हैं। लेकिन पुलिस एक टीम के रूप में कार्य करेगी।

मंगलवार को पदभार ग्रहण करने वाले नवागत सीपी सचिन अतुलकर से भोपाल के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। सचिन अतुलकर को पुलिसिंग के अलावा स्पोर्ट्स और बॉडी बिल्डिंग का खासा शौक है। फिटनेस की तस्वीरें वह सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं। सचिन अतुलकर की बात करें तो उनके नाम सबसे कम उम्र में आईपीएस बनने का रेकॉर्ड है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट