Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थांदला नगर में पहला आरओ मशीन प्याऊ का हुआ शुभारंभ

थांदला। थांदला विधानसभा में पहला आरओ एटीएम प्याऊ का नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर ने हॉस्पिटल चौराहा व पिपली चौराहे पर शुभारंभ किया। आरओ वाटर एटीएम प्याऊ से रोजाना 2 हजार लीटर आरओ पानी गाँव के लोगों को पीने के लिए मिलेगा।

कार्यक़म में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर में ग्रामीण क्षेत्रों से आदिवासी भाई अपने कार्य से यहां आते है, लेकिन यहां जहां उन्हें शुद्ध जल नही मिल पाता था। परिषद ने निर्णय ले कर हॉस्पिटल चौराहा एवं पिपली चोक पर आरओ एटीएम प्याऊ लगाए है। जिनकी अनुमानित लागत 02 लाख 55 हजार रुपये व 02 लाख 77 हजार रुपये है। परिषद की मंशा है कि कोई भी प्यासा नही रहे शुद्ध जल मिले। परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर की सरल हदय के चलते कार्यक़म में एक नन्ही बेटी आ गई अध्यक्ष ने त्वरित निर्णय ले कर बेटी से फीता कटवाया व कुमकुम, तिलक लगा कर बेटी की पूजा अर्चना कर दक्षिणा दे कर बेटी को विदा किया।

लोग यहां से कम दर में फिल्टर पानी खरीद सकेंगे। जैसे कि 1 रुपये में 1 लीटर तो 5 रुपये में 15 लीटर पानी मिलेगा। हॉस्पिटल चौराहा पर आरओ वाटर प्याऊ निशुल्क रहेगा। कार्यक्रम शुभारंभ में नगर के पत्रकारगण व नगर परिषद पूर्व विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, थांदला मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, पार्षद अली अजगर, पटवारी विकास रावत, कमालद्दीन शेख, विजय गिरी, गौरानसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट