Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चिंतामण गणेश को दिया गया महाकाल लोक का पहला निमंत्रण, सांसद, मंत्री और महापौर को दी गई जिम्मेदारी

उज्जैन में बन रहे महाकाल लोक के लोकार्पण का पहला आमंत्रण श्री चिंतामण गणेश को भेट किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के आग्रह वाला यह आमंत्रण शहर के हर घर-घर पहुंचेगा।

आमंत्रण पहुंचाने वाली टीम शहरवासियों से आग्रह करेगी कि वे लोकार्पण वाले दिन घर-प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्वलित करें और वंदनवार भी बांधे। समारोह को पूरे भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। आज से प्रदेश और शहर में आमंत्रण समिति लोकार्पण समारोह के लिए आमंत्रण बांटेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आमंत्रण जनता के बीच भेजने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया और महापौर मुकेश टटवाल को जिम्मेदारी दी है। चिंतामन मंदिर

पर पहुंचकर निमंत्रण देकर भगवान से निर्विघ्नं कार्यक्रम संपन्न करने की विनती की गई है। आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से रखा गया है। आमंत्रण के साथ ही कार्यकर्ता घर-घर दीप प्रज्वलित कर वंदनवार बांधने का आग्रह भी शहरवासियों से करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तारीकरण के तहत पहले चरण में करीब 900 मीटर लंबा मार्ग, 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लंबी म्यूरल वाॅल, विभिन्न मुद्राओं सहित 108 शिव स्तंभ बनाए गए हैं। बड़े रूद्र सागर को साफ कर पानी भरा गया है।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट