Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में डेल्टा प्लस वेरियंट से हुई थी महिला की मौत, तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों ने कही ये बात

उज्जैन: जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। चिकित्सा अधिकारी डॉ रोनक एलची ने बताया तीसरी लहर से घबराने की जरूरत नही है, जिस महिला की मौत हुई थी उसने टीकाकरण नही करवाया था। उनके पति ने टीका लगवाया है वह वर्तमान में एकदम स्वस्थ है यही नहीं उनके संपर्क में करीब 20 लोग आए है उन सब लोगों की हिस्ट्री निकाली जा चुकी है महाकाल बाबा की कृपा है उन सब लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।

डेल्टा प्लस वैरियंट ने बढ़ाई चिंता

देश में डेल्टा प्लस वैरियंट ने चिंता बढ़ा दी है। दावा है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई माह में उज्जैन में डेल्टा प्लस वेरियंट दस्तक दे चुका था। इसका खुलासा डॉ रौनक एलची ने किया है। उनका का कहना है कि भोपाल द्वारा रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जब उन्हें ट्रेस किया गया तो दो पेशेंट उज्जैन के ऋषि नगर और घटिया के प्राप्त हुए। ट्रेस करने पर पता चला कि 59 वर्षीय महिला की मौत 23 मई को हुई थी।

करीब 25 लोगों की की गई ट्रेसिंग

ऋषि नगर के दंपती में डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि हुई थी। इनमें से पति को टीका लग चुका था। इस कारण वह ठीक हो गया, जबकि उसकी पत्नी ने टीका नहीं लगवाया था, उसकी एक हफ्ते में मौत हो गई। घटिया में रहने वाली महिला ने वेक्सिनेशन करवा रखा था इसलिए वह जल्द ही ठीक हो गई। इन लोगों से जुड़े व्यक्तियों को 10 दिन पूर्व और 10 दिन बाद के सभी व्यक्तियों को ट्रेस किया गया करीब 20 से 25 लोगों की ट्रेसिंग की गई है सभी लोगों की सैंपलिंग की गई है। सभी की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी भगवान की कृपा से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है ।

उज्जैन में प्रशासन हुआ अलर्ट

मध्यप्रदेश में डेल्टा प्लस वायरस ने दस्तक दे दी है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है । कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के तहत कार्य किया जा रहा है । डेल्टा प्लस का नया वेरिएंट आया है इसके एक-दो केस इंपोर्ट हुए हैं। अगर ऐसा कोई केस मिलता है तो उसकी जांच कराई जाएगी। प्रोटोकॉल के तहत सभी का ड्रेसिंग कराया जाएगा और राज्य शासन को राज्य सरकार को इन सभी की हिस्ट्री भेजी जाएगी। डेल्टा वेरिएंट से अभी तक किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। सभी मरीजों पर पैनी नजर है यदि किसी भी मरीज में डेल्टा प्लस वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तत्काल उपचार शुरू किया जाएगा । मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी । साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पूरा पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट