Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में कबाड़ से बनाया देश का पहला 4-आर गार्डन, जानिए इसकी खासियतें

इंदौर। इंदौर लगातार स्वच्छता में चार बार नंबर वन बनने के बाद अब पांचवी बार टॉप पर रहने की तैयारी कर रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम ने कुछ कलाकारों और एनजीओ की मदद से एक बेजान पड़े बगीचे को 4-आर बगीचे की शक्ल दे दी है। यहां की खास बात यह है कि पुराने फालतू पड़े सामान और कबाड़ की मदद से सुंदर, चटख रंगों की सजावटी सामग्री और खेलकूद के साधन तैयार किए गए हैं।

स्वच्छता कर्मियों को समर्पित है गार्डन

इंदौर नगर निगम के द्वारा तैयार किए गए इस 4-आर गार्डन को स्वच्छता कर्मियों को समर्पित किया जायगा। स्वच्छता के मामले में इंदौर लगातार चार बार से नंबर वन बना हुआ है, इसके लिए स्वच्छताकर्मी भी बधाई के पात्र हैं, इसलिए नगर निगम में इस बार स्वच्छता कर्मियों के काम के आधार पर इस गार्डन को तैयार किया है। इस गार्डन में स्वच्छता दीदी से लेकर बच्चों के पसंदीदा कार्टूनों को भी लगाया गया है, ताकि बच्चे खेल खेल में कचरे का महत्व जान सकें। कबाड़ से जुगाड़ बताने के लिए भी इस गार्डन में पुराने टायरों और अनुपयोगी ड्रमों का इस्तेमाल किया गया है। इस गार्डन को तैयार करने के लिए फाइन आर्ट कॉलेज के छात्रों की भी मदद ली गई है, वे छात्र भी नगर निगम के साथ मिलकर इस गार्डन को तैयार कर रहे हैं।

देश में हो रहा है 3 आर कांसेप्ट पर काम

फिलहाल देश में 3 आर कांसेप्ट पर काम किया जा रहा है. लेकिन इंदौर ने दो कदम आगे बढ़ते हुए अब 4-आर कांसेप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। नगर निगम ऐसे अन्य स्थानों को भी चयनित कर रहा है, जहां वेस्ट से गार्डन तैयार किया जा सके। नगर निगम की वर्कशॉप में फालतू सामग्रियों को सजाने का काम किया जाता है, उन्हें बगीचे में लाकर स्थापित कर दिया जाता है। इस तरह के कांसेप्ट से एक ओर जहां कचरे का महत्व समझाया जा रहा है तो वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम अपने अंको में भी बढ़ोतरी कर रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट