Mradhubhashi
Search
Close this search box.

असदुद्दीन ओवैसी की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरी हुई है। ओवैसी यूपी में लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार को वे नोएडा जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला हुआ। उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग की गई। जैसे ही ओवैसी छिजारसी टोल गेट पर पहुंचे, तभी उनकी गाड़ी पर 3 से 4 लोगों ने चार राउंड फायर किए। फायरिंग करने के बाद सभी भाग गए और हथियार वहीं पर छोड़ दिए। ओवैसी ने ट्वीट करके बताया कि मेरी गाड़ी पंचर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन ये राज्य में माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देख लेने की बात कौन कर रहा है। जांच के बाद साफ होगा कि किसने हमला किया है। वहीं, हापुड़ पुलिस ने नोएडा के बादलपुर से सचिन नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उसके पास से पिस्टल बरामद हुई है। सचिन का साथी शुभम फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। सूत्रों के अनुसार प्रथम पूछताछ में पता चला है कि सचिन ओवैसी के बयानों से नाराज था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट