Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केमिकल फैक्ट्री में आग, जान बचाकर भागे मजदूर, आग देख मजदूरों में मचा हड़कंप

उज्जैन। शहर में देवास रोड पर उद्योगपुरी स्थित ओंकार केमिकल फैक्ट्री में सोमवार शाम आग लग गई। आग काफी तेजी से फैली और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

देवास रोड उद्योगपुरी में ओंकार केमिकल फैक्ट्री है। यहां पर दवाओं के लिए कच्चा माल बनाया जाता है। यह उत्पाद हैदराबाद की दवा फैक्ट्री को सप्लाय किया जाता है। फैक्ट्री में काफी मात्रा में केमिकल रखे हुए थे। सोमवार शाम करीब छह बजे शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई। इससे मजदूरों में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर आ गए। सूचना मिलने पर नागझिरी पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे थे। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग बुझाने के लिए 30 गाड़ियां लगा दी थीं।

आग बुझाने के लिए इंदौर और नागदा से भी दमकल बुलाई गई थी। इस दौरान 400 लीटर फोम का भी इस्तेमाल किया गया।

मृदुभाषी के लिए उज्जैन से अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट