Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रालामंडल अभयारण्य में लगी आग, 40 हेक्टेयर जंगल जला

इंदौर। गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। मंगलवार को रालामंडल अभयारण्य भी आग की भेंट चढ़ गया। रवेरा टाउनशिप के पीछे से लगी आग अभयारण्य तक जा पहुंची। जहां चालीस हैक्टेयर वनक्षेत्र जल गया। आग बुझाने में वन विभाग और फायर बिग्रेड की टीम को सात घंटे से ज्यादा का समय लगी। करीब नौ हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया। आग लगने का कारण वनकर्मियों टाउनशिप में रंगपंचमी को लेकर होली की चल रही पार्टी को बताया। मामले में अभयारण्य का स्टाफ जांच करने में जुटा है।

सुबह 11 बजे रवेरा टाउनशिप के पीछे से आग लगना शुरू हुई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। अभयारण्य के आस-पास का वनक्षेत्र ने आग पकड़ ली। सूचना मिलते ही वनकर्मी आग बुझाने पहुंचे। पहले झाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। मगर तेज हवा चलने से धीरे-धीरे आग फैलती चली गई। फिर वन अफसरों ने फायर बिग्रेड को जानकारी दी। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। आठ से नौ हजार लीटर पानी का इस्तेमाल किया।

सूत्रों के मुताबिक दोपहर तीन बजे आग पर काबू कर लिया था, लेकिन फिर अभयारण्य के दूसरे हिस्से में फैल गई।शाम सवा छह बजे आग पर काबू पाया गया। तब तक अभयारण्य का चालीस हेक्टेयर जंगल जल चुका था। हालांकि वन्यप्राणियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मगर सालभर पहले रोपे गए पौधे नष्ट हो गए। अब आगजनी से हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है। रेंजर योगेश यादव का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वनकर्मियों से चर्चा के बाद सामने आया कि टाउनशिप में होली को लेकर पार्टी चल रही थी। संभवत: वहां से आग लग सकती है। मामले में जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट