Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में दो स्थानों में हुई आग जनी, शॉर्ट सर्किट बना दोनों घटनाओं में आगजनी का कारण

इंदौर। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आगजनी की घटना सामने आने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों ही आग पर काबू पा लिया है। घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। दोनों ही घटनाओं में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

पहला मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एमपी बी पावर हाउस का है। जहां मेन ग्रीड ट्रांसफार्मर में अचानक भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि आग ने विकराल रूप ले लिया सूचना पर से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया बताया जा रहा कि 800 लीटर फॉर्म और 1 लाख 50 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया है। ग्रिड में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी जिसके बाद आसपास के इलाकों की लाइट बंद करना पड़ी ग्रिड ट्रांसफार्मर की कीमत लगभग चार करोड़ रुपये बताई जा रही है।

वही दूसरा मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के बड़ा गणपति नसिया रोड पर महेश इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर दुकान में अचानक भीषण आग लग गई सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग इतनी भयानक थी कि पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया दुकान में रखा लाखों रुपए मूल्य का सामान बुरी तरह जलकर खाक हो गया दुकान में मौजूद इलेक्ट्रिकल सामान नुकसानी लाखों रुपए बताई जा रही है फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है शॉर्ट सर्किट के चलते संभवत आग लगना बताया जा रहा है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट