Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रुप

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 8 से 12 जनवरी के बीच होना हैं। 8 से 10 जनवरी तक सम्मेलन और फिर 11-12 जनवरी को समिट होना हैं। इसे एक उत्सव की तरह पूरा शहर मना रहा है। 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस को मप्र सरकार एक बड़े आयोजन के रुप में मनाते हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन कर रही है, जिसमें 80 देशों के एनआरआई ने आने की स्वीकृति अभी तक दे दी हैं। जानकारों की माने तो उक्त आयोजन को लेकर एनआरआई व इन्वेस्टर्स की खासी रुचि नजर आ रही है और करीब 50 हजार करोड़ से अधिक के वास्तविक निवेश को लेकर मप्र तैयार हैं। उक्त आयोजन से यह तय माना जा रहा है प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों के युवाओं को 50 हजार से अधिक रोजगार उपलब्ध होने वाले हैं। इसमें फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, ईवी, आईटी, ईएसटीएम, फार्मा, हेल्थ केयर, आॅटोमोबाइल जैसे प्रमुख उद्योगों की मप्र को लेकर रुचियां बढ़ी हैं।

अंबानी, अडानी सहित 100 उद्योगपति होंगे शामिल

आयोजन में अंबानी, अडानी सहित 100 उद्योगपति शामिल होंगे। अभी तक 65 से ज्यादा उद्योगपतियों ने सहमति दी है। इस बार समिट के लिए कुमार मंगलम बिड़ला, प्रणव अडानी, नोएल एन टाटा,नादिरा गोदरेज, संजीव बजाज सहित कई बड़े उद्योग घरानों की सहमति मिल चुकी है। समिट के दौरान अलग-अलग सेक्टरों के प्रेंजेटेशन होंगे। इसके अलावा अलग-अलग सेक्टर की पॉलिसी में हुए बदलाव औद्योगिक क्षेत्रों के लैंड बैंक की जानकारी भी दी जाएगी। छह साल पहले हुई समिट में इंदौर में दस से ज्यादा आईटी कंपनियों को प्रदेश सरकार ने इंदौर के दो आईटी पार्क में जमीन दी थी। समिट में इंदौर के 50 से ज्यादा स्टार्टअप और आईटी कंपनियों को न्यौता दिया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप इंदौर में संचालित हो रहे है। इसकी संख्या दो हजार से ज्यादा है। इंदौर में दो सालों में 30 से ज्यादा स्टार्टअप को डेढ़ हजार करोड़ की फंडिंग मिली है।

30 किलोवाट की दो लाइनों से निर्बाध विद्युत सप्लाई

मुख्य आयोजन स्थल पर 30 किलोवाट की दो लाइनोें से निर्बाध विद्युत सप्लाई की जाएगी। सम्मेलन मेें आने वाले मेहमानों व शहर में सड़क पर कहीं भी अंधेरा या कम प्रकाश नजर ना आए इसके लिए मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 25 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरु कर दिया है। सम्मेलन मेें दो हजार से अधिक मेहमान आएंगे। इसमें भाग लेने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी इंदौर आएंगे। ऐसे में व्यवस्थाओं को ज्यादा बेहतर तरीके से आकार देने की कोशिश की जा रही है। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया आयोजन के लिए 5 दिन तक मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री सहित लगभग 10 इंजीनियर व 50 कर्मचारी तैनात रहेंगे। करीब 25 स्थानों पर नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। कुछ जगह पर लगे हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता में बढ़ोत्तरी की जा रही है। आयोजन स्थल पर 33 केवी की दो लाइनों से सप्लाई निर्बाध रहेगी। करीब 30 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के व्यापक मेंटेनेंस कर कवर्ड किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पर एक्सटर्नल काम

आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार ने बताया इंदौर एयरपोर्ट पर आईडीए एक्सटर्नल काम करवा रहा है। एंट्रेंस गेट पर वेलकम साइनेज जो होता है वो बना रहे हैं। दोनों साइड लेफ्ट व राइट ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। दरअसल जैसे ही एयरपोर्ट पर मेहमान पहुंचेंगे उनके वेलकम को कैसे खास बनाया जाए इसकी तैयारी जारी है। फसाड लाइटिंग से रंग-बिरंगी रोशनी से एयरपोर्ट जगमगाएगा। साथ ही शो वाले प्लांट्स भी लगाए जाएंगे। एयरपोर्ट के बाहरी काम को इस सप्ताह तक पूरा करने की डेडलाइन अधिकारियों ने तय की है।

15 नई पार्किंग और टैक्सी-वे की मिली अनुमति

जानकारी के अनुसार 29 दिस्ांबर से इंदौर एयरपोर्ट पर 15 नई पार्किंग और रनवे के समानांतर टैक्सी-वे का उपयोग रात में करने की अनुमति दी गई हैं। इस व्यवस्था से एयरपोर्ट पर एक साथ 26 विमान पर्किंग की सुविधा मिल सकेगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले वीआईपी मेहमानों के लिए एयरपोर्ट पर डीजीसीए ने 15 नई पर्किंग को मंजूरी दी है। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार डीजीसी द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर रात को भी टैक्सी-वे और नई पार्किंग शुरू होने को नोटिफिकेशन जारी करते हुए 29 दिसंबर से इनके उपयोग की अनुमति दी है। नई सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा आने वाले दिनों में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में मिलने वाला है, अपने निजी विमान से आने वाले मेहमान यहां विमानों की पार्किंग कर पाएंगे। एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान के नाइट पार्किंग की जानकारी भारत की एयर कनेक्टिविटी से जुड़े दुनिया के सभी एयरपोर्ट्स को भेजी है, ताकि सभी इस सुविधा को जानते हुए इसका उपयोग कर सके।

30 तक अधिकांश काम हो जाएंगे पूरे

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर तक आयोजन से जुड़े अधिकांश काम पूरे कर लिए जाएंगे और फायर सेफ्टी ड्राय रन भी आयोजित होगा। सडकों की मरम्मत से लगाकर कार्यक्रम स्थल प्रबंधन, ट्रैफिक, पार्किंग से लेकर शहरभर की ब्रांडिंग, सिक्युरिटी, भोजन, सफाई, परिवहन सहित तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। स्वास्थ्य और उपचार संबंधी तैयारियों के लिए भी एम्बूलेंस और अन्य व्यवस्थाओं के ट्रायल लिए जाएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस-प्रशासन और निगम अधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें स्थल प्रबंधन, एक्सेस कंट्रोल एवं पार्किंग प्रबंधन प्रणाली, सिटी वाइट ब्रांडिंग, मीडिया प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था ईएमसी मेन पावर तैनाती, कल्चरल इवेंट, आकोमॉडरेशन, डिजिटल प्रदर्शनी, स्वल्पाहार एवं भोजन, सफाई व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, जल संबंधित व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सिटी हेरीटेज वॉक एवं भ्रमण, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था, विमानतल पर व्यवस्था के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

37 होटलों के साथ 18 हास्पिटल जोड़े

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए चयनित की गई जिन 37 होटलों में बुकिंग की जा रही है उनमें आने वाले मेहमानों को आवश्यक चिकित्सा जरूरत पड़ने पर मिल सके उसके लिए 18 हॉस्पिटलों को जोड़ा गया है। इस सिलसिले मेें सोमवार को हॉस्पिटलों और होटल संचालकों की बैठक सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के आॅडिटोरियम में आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट