Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एफआईएच प्रो लीग हॉकी, फ्रांस ने भारत पर दर्ज की पहली जीत

नई दिल्ली। फ्रांस की पुरुष हॉकी टीम ने भारत को 5-2 शिकस्त देकर प्रो लीग में पहली जीत दर्ज की। फ्रांस की ओर से विक्टर चार्लेट ने 16वें और 59वें मिनट, विक्टर लॉकवुड ने 35वें और मेसन चार्ल्स ने 48वें और क्लेमेंट टिमोथी ने मैच के 60वें मिनट में गोल किए जबकि भारत की ओर से जरमनप्रीत सिंह ने मैच के 22वें और हरमनप्रीत सिंह ने मुकाबले के 57वें मिनट में गोल किए।

मैच के पहले क्वार्टर की शुरुआत काफी धीमी रही। दोनों टीमों ने सधी हुई शुरुआत की, खेल के पहले 15 मिनट में दोनों टीमों को गोल के लिए संघर्ष करना पड़ा लेकिन दोनों ही टीम खाता खोलने में असफल रहीं। फ्रांस की टीम ने दूसरे क्वार्टर की शानदार शुरुआत की। खेल के 16वें मिनट में ही विक्टर ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए भारतीय गोलकीपर पाठक बहादुर को चकमा दिया और गोल कर टीम का खाता खोल दिया। खेल के 22वें मिनट में भारतीय टीम ने पलटवार किया। जरमनप्रीत सिंह ने डिफेंस को छकाते हुए गोल किया और खाता खोला। हाफ-टाइम के बाद स्कोर 1-1 से बराबर रहा।

तीसरे क्वार्टर में फ्रांस की टीम ने फिर आक्रमक खेल शुरू किया। खेल के 35वें मिनट में फ्रांस की टीम दबाव का फायदा उठाया और विक्टर लॉकवुड ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को मैच में 2-1 से बढ़त दिला दी। खेल के चौथे क्वार्टर में फ्रांस की टीम ने तीन और गोल किए और भारतीय टीम की वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिए। अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को मेजबान द। अफ्रीका से होगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट