Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कूल में हुई वर्चस्व के लिए लड़ाई, परिजनों ने भी की तोड़फोड़, एक छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल

उज्जैन। उज्जैन के सार्थक नगर में स्थित डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में आपसी विवाद में छात्रों के दो गुटों में चाकूबाजी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रों के दो गुटों में संघर्ष 10 वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र को घूरने की बात पर चाकू मारा। चाकूबाजी की घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उज्जैन के 2 तालाब के समीप सार्थक नगर में संचालित दी डिवाइन हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां छात्रों के दो गुटों के बीच में हुई आपसी कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और एक छात्र ने दूसरी गुट के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कूल में हुई चाकूबाजी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद स्कूल में भय और दहशत का माहौल बन गया। इस बीच चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हुए छात्र चाहत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही नीललंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से स्कूल में छात्रों के गुट बने हुए हैं। वर्चस्व को लेकर आज छात्रों के दो गुटों में पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र हितेश ललावत ने 12वीं में पढ़ने वाले छात्र चाहत के सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को स्कूल में चाकू घोंपे जाने की सूचना जैसे ही उसके परिजनों को मिली वे स्कूल आ धमके और उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल के कक्ष में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभालने की कोशिश की।

फिलहाल पुलिस स्कूल में हुई चाकूबाजी की इस सनसनीखेज घटना की हर स्तर पर जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट