Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शॉर्ट सर्किट से रौनक जिनिंग में लगी भीषण आग, लाखों का कपास खाक

शॉर्ट सर्किट से रौनक जिनिंग में लगी भीषण आग, लाखों का कपास खाक

बड़वानी। अंजड़ नगर के छापरी रोड स्थित रौनक जिनिंग में रविवार को भीषण आग लग गई, जिसकी लपेटें देख अफरा-तफरी मच गई। इसमें कपास और पोमडी जलकर खाक हो गई।
बता दें की नगर के फुटला तालाब से लगे छापरी रोड पर रविवार दोपहर अचानक आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी सूचना आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस और नगर परिषद को दी।

सूचना के बाद तत्काल प्रभाव से नगर परिषद का पेयजल आपूर्ति करने वाला टैंकर मौके पर पहुंचा और तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जिनिंग परिसर में रखा लाखों का कपास और पोमडी (हल्की क्वालिटी का कपास) जलकर खाक हो गया।

छापरी रोड पर रौनक जिनिंग है, जहां लूज और अच्छी क्वालिटी के कपास की जिनिंग की जाती है, जहां दोपहर का समय होने से वहां काम करने वाले मजदूर और अन्य लोग मौजूद थे। फैक्ट्री में आग लगने का कारण डीपी में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट