Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल के सीएसआईआर-एमप्री एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स इंस्ट्यूिट के पास लगी भीषण आग, 15 झुग्गिया हुई राख

आग भोपाल के सीएसआईआर-एमप्री एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स

भोपाल के सीएसआईआर-एमप्री (एडवांस मटेरियल एंड प्रोसेस रिचर्स इंस्ट्यूिट) के पास शाम को भीषण आग लग गई। सबसे पहले रुई के गद्दों की दुकान में आग लगी थी, जो कुछ झुग्गियों और मूर्तियों के पंडाल तक फैल गई। इससे झुग्गियां और पंडाल जलकर राख हो गए।

दमकलें आग बुझाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान धमाके भी हो रहे हैं। सिलेंडर में ब्लास्ट होने की जानकारी सामने आ रही है। पंडाल में बड़ी संख्या में देवी-देवताओं की मूर्तियां रखे होने की जानकारी सामने आ रही है।शाम 6.40 बजे भीषण आग लगी, जो रात पौने 8 बजे तक नहीं बुझाई जा सकी है।

प्रत्यक्षदर्शी इटारसी निवासी विशाल सिंह ठाकुर ने बताया कि रुई के गद्दों की दुकान में सबसे पहले आग लगी थी। जिसे बुझाने के लिए पानी नहीं था। इस कारण आग फैल गई। पास में कई झुग्गियां और मूर्ति बनाने के पंडाल थे, जो जलकर राख हो गए। प्रारंभिक जानकारी में करीब 15 झुग्गियों के आग लगने से राख होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, पंडाल में रखी कई मूर्तियां भी जलकर राख हो गई है। लकड़ियां, प्लास्टिक और पन्नी की वजह से आग ज्यादा फैल गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट