Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सत्कार जिनिगं में लगी भीषण आग 20 से 25 लाख रुपये की रूई जलकर राख, मचा हड़कंप

सत्कार जिनिगं में लगी भीषण आग 20 से 25 लाख रुपये की रूई जलकर राख, मचा हड़कंप

बड़वानी।। अंजड नगर में शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे के दरमियान बड़वानी रोड स्थित सत्कार इंडस्ट्रीज कांटन फैक्ट्री के प्रेसिंग युनिट में अचानक आग लग गई। जिस समय आगजनी की घटना हुई उस समय श्रमिक फैक्ट्री में रुई की जिनींग व प्रेसिंग का कार्य कर रहे थे। आग की सूचना मिलते ही बड़वानी के दमकल सहित निजी पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे।

लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई फैक्ट्री के मालिक सुनिल पाटीदार ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। आगजनी की घटना में लगभग 20 से 25 लाख रुपए की रूई तथा मशीनरी जलकर खराब हो गई है।

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि वह सब अपने अपने कम में लगे हुए थे तभी अचानक श्रमिकों का शोर सुना। शोर सुनकर मौके पर जाकर देखा तो जहां श्रमिक कार्य कर रहे थे वहां रुई में आग लगी हुई है ओर धुंआ उठ रहा है उन्होंने इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक सुनिल पाटीदार फायर ब्रिगेड को दी।

इस आगजनी की घटना में जहां लाखों की रूई जलकर खराब हो गई है, वहीं मशीनरी को भी नुकसान हुआ है। दोपहर के समय अत्यधिक हवा चलने से फैक्ट्री केंम्पस में रखी कपास की गठानों कपास सहित आसपास लगे गोडाउन में फैलने का डर सताने लगा जिसपर फायर ब्रिगेड ड्रायवर सचिन सहयोगी संजय, अर्जुन, रवि व सत्कार जिनींग इंडस्ट्रीज के ट्रैक्टर-टेंकर की मदत से नुकसान पहुंचने से पहले बचाव कार्य किए गए।

अंजड़ नगर परिषद का दमकल खराब टेंकर विकल्प

अंजड नगर परिषद का फायर ब्रिगेड फिलहाल लंबे समय से खराब है बताया जा रहा है जिसका काम होने के लिए सेंधवा में सुधार कार्य चल रहा है इधर एक के बाद एक बड़ी आंगजनी की घटनाएं सामने आने के बाद भी नगर परिषद द्वारा इस ओर कोई ठोस कदम उठाते हुए एक नये अत्याधुनिक तकनीक के फायर ब्रिगेड को अंजड नगर परिषद के दमकल विभाग में शामिल करने की मांग लंबे समय से की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट