Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मांडू में हुआ उत्सव का आगाज़, पर्यटकों ने आसमान से देखी मांडू की खूबसूरती

मांडू। आखिरकार इंतजार की बेड़िया खत्म हो गई है, लंबी तैयारियों के बाद मांडू उत्सव की शुरुआत गुरुवार काे मां नर्मदा की आरती के साथ हुई।

विंध्य पर्वत पर दाे हजार फीट की ऊंचाई पर आदिवासी संस्कृति, मालवा का संगम और ट्रैकिंग का रोमांच पांच दिन तक रहेगा। सांस्कृतिक आयोजनों के साथ कवि सम्मेलन, संगीत और हॉट एयर बलून में सैकड़ों फीट की ऊंचाई तक उड़कर खूबसूरत नजारे का पर्यटक लुत्फ उठांएगे।

शुभारंभ कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव शामिल हुए। मंत्री ठाकुर ने कहा महलों व किलों के लिए मशहूर मांडू का यह उत्सव खोजने में खो जाओ की थीम पर आधारित है। ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति की आधुनिकता का अद्भूत संगम देखने काे मिलेगा। देर शाम काे नर्मदा आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चले।

अतिथियों का स्वागत आदिवासी नृत्य दल ने किया। उत्सव की पहली शाम नूपुर कला केंद्र के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ नर्मदा अष्टक की प्रस्तुति दी। इसमें गौरी पुराणिक, सिद्धि सातले व ऋषणी गुप्ता ने प्रस्तुति दी। इसके बाद से लगातार पांच प्रस्तुतियां हुई। कलाकारों ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी।

सुबह से पर्यटकों ने हॉट एयर बलून में सवार हाेकर सैकड़ों फीट की ऊंचाई से मांडू की खूबसूरत वादियाें काे देखा। आर्ट एंड क्राफ्ट एंड हेरिटेज टूर, इंस्टग्राम टूर, ट्राइबल टूरिज्म के कार्यक्रम हुए। देर शाम नवराज हंस म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। जहां पर्यटक अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पाए।

मांडू से मृदुभाषी के लिए गोलू पटेल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट