Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉकडाउन की अफवाह से मजदूर हुए खौफजदा, उठा रहे हैं ऐसा कदम

अहमदाबाद। गुजरात में लॉकडाउन की अफवाह के चलते दूर-दराज से आए मजदूरों का अपने घरों की ओर पलायन होने लगा है। प्रवासी मजदूरों को अंदेशा है कि कोरोना के बढ़ते कदमों को थामने के लिए 26 मार्च से एक बार फिर लॉकडाउन लग सकता है।

मजदूर कर रहे हैं पलायन

कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन की अफवाह के चलते एक बार फिर मजदूरों की चिंता बढ़ने लगी है। प्रदेश के सूरत, राजकोट, भावनगर, अहमदाबाद व राजकोट में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से 26 मार्च से लॉकडाउन लगने की अफवाह ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि, पिछले हफ्ते से मजदूरों का घर लौटने का सिलसिला जारी है। रोजाना करीब 500-1000 मजदूर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं।

लोग बसों का ले रहे हैं सहारा

प्रवासी मजदूरों को पिछले साल जैसे लॉकडाउन का भय सता रहा है। डर है कि कहीं फिर से पिछले साल जैसे हालात न हो जाए। ऐसे में मजदूर अपने परिवार व सामान के साथ घरों की तरफ लौट रहे हैं। ट्रेनों में होली की वजह से जगह नहीं है इसलिए लोग बसों का भी सहारा ले रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सूरत की पांडेसरा पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में ट्रैवल्स एजेंसी से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट