Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बगैर सरकारी मदद के किसानों ने बनाई सड़क और पेश की मिसाल

इंदौर: अगर आप तक सरकारी मदद न पहुंच सके तो आप अपनी खुद मदद कर लीजिए। कुछ ऐसा ही इन्दौर के एक गांव में देखने को मिला है। यहां बारिश के मौसम से पहले ग्रामीणों द्वारा जनसहयोग से खेतों में पहुंचने के मार्ग का निर्माण किया गया है। किसानों ने अपने ट्रैक्टर व जेसीबी की मदद से 1 किलोमीटर की बना डाली है।

इंदौर के नजदीक देपालपुर तहसील के ग्राम लिम्बोदी के रहने वाले ग्रामीण कई बार सड़क मार्ग के लिए अधिकारियों से मिले थे। जिसके बाद अधिकारियों ने भी किसानों को जनभागीदारी से मार्ग बनाने के लिए प्रेरित किया था। जब बार-बार मदद मांगने के बाद भी मदद नहीं मिली तो उन्होने खुद ही इस रास्ते को बनाने का फैसला किया और सड़क बना डाली। अब बारिश के मौसम में किसानों को इस सड़क का फायदा मिलेगा। हर साल बारिश के मौसम में किसानों को काफी कठियाईयों का सामना करना पड़ता था। अब इस सड़क के बन जाने के कारण किसान आसानी से आवा गमन कर सकेंगे। ग्रामीण किसानों के इस हौसले को देखकर तहसीलदार भी काफी प्रभावित हुए और उन्हे सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट