Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वर्मा का तंज ओलावृष्टि से परेशान किसान, मुआवजा देने के बजाएं तेलंगाना में बैठे CM

भोपाल। मध्यप्रदेश में बदले मौसम के मिजाज के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात्रि हुई जोरदार बारिश और मावठे से किसानों के ऊपर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सरकार से जल्द राहत राशि जारी करने की मांग की है।

किसान कर्ज के तले दबा हैं

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश में ओलावृष्टि हुई है और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तेलंगाना में जाकर बैठे हुए हैं। वर्मा ने कहा कि किसान कर्ज के तले दबा हैं। ऐसे में सीएम को खेतों का आकलन करने जाना चाहिए और वहां किसानों से मिलना चाहिए। मगर जाना तो दूर किसानों को 2 साल से बीमा तक नहीं दिया गया है। वर्मा ने कहा कि प्रदेश का किसान पूरी तरह से टूट चुका है। उसे उसकी फसल का उचित मूल्य नहीं दिया जा रहा है।

सर्वे कराकर उचित मुआवजा देना चाहिए

उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा कि आफत के समय बाहर जाकर बैठना कुठाराघात है। सरकार को जल्द बीमा जारी करते हुए सर्वे कराकर उचित मुआवजा देना चाहिए। वही पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर मचे घमासान में नया राजनीतिक मौड़ आने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे विश्व में इससे किरकिरी हुई है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विश्व के राजनीतिक परिदृश्य पर भारत को कमजोर आंका गया है। वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह पाखंड भारत को भारी पड़ेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट