///

मशहूर कोचिंग संचालक पर इस तरह की हरकत का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

काफी हंगामें के बाद कोचिंग संचालक ने परिजनों से माफी मांगी।

Start

उज्जैन। उज्जैन में कोचिंग चलाने के बहाने छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने के बाद छात्राओं के परिजनों ने कोचिंग सेंटर संचालक को समझाने की कोशिश की और वहां पर जमकर हंगामा किया।

कोचिंग संचालक की अश्लील हरकत

आरोप है कि कोचिंग चलाने के नाम पर कोचिंग संचालक क्लास में आने वाली छात्राओं के साथ अश्लील बातें करता है। छात्राओं के परिजन जब कोचिंग संचालक को समझाने के लिए गए तो वहां पर जमकर हंगामा हुआ। छात्राओं के साथ अश्लील बातें करने का मामला शहर के मशहूर विजयवर्गीय इंग्लिश कोचिंग क्लासेस का है। परिजनों का कहना है कि उनके पास इस तरह की फ़ोन रिकार्डिंग है।

कोचिंग संचालक ने मांगी माफी

युवतियों की शिकायत पर परिजन कोचिंग संचालक के सेंटर पर पहुंचे और पूरे  मामले की जानकारी संचालक से मांगी। इस दौरान कोचिंग संचालक की पत्नी परिजनो के हाथ जोड़ते दिखाई दी। काफी देर की बहस के बाद कोचिंग संचालक ने परिजनों से इस मामले में माफी मांगी है। जिसके बाद मामला शांत हुआ। हालांकि पूरे मामले में युवतियां अभी तक सामने नहीं आई है और न ही इस मामले में किसी ने कोई सबूत पेश किए हैं।