Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पत्नी से दूर रहने के लिए बनाई फर्जी कोरोना रिपोर्ट, अब काटेगा थाने के चक्कर

कोरोना फर्जी रिपोर्ट

इंदौर.  महू में प्लाइवुड कारोबारी के बेटे ने अपनी पत्नी से दूर रहने के लिए कोरोना की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट बना ली। उसने कोरोना की फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर उसे पत्नी को भेज दी और पत्नी से कह दिया कि वह कोविड सेंटर में भर्ती है। एक माह से ज्यादा समय होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो पोल खुल गई। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट बनाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

मामला छोटी ग्वालटोली थाने में मौजूद सेन्ट्रल लैब का है। पुलिस के मुताबिक इसी साल फरवरी में प्लाइवुड कारोबारी के बेटे एजाज अहमद की शादी हुई थी। बताया गया है कि उसकी शारीरिक कमजोरी के कारण दोनों का वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण चल रहा है। इसी वजह से उसकी पत्नी से अनबन होने लगी तो वह पत्नी से दूर रहना चाह रहा था, उसने 25 मई को एक फोटो एडिटिंग एप डाउनलोड किया और इंदौर के सेंट्रल लैब के एक पीड़ित व्यक्ति की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट को अपने नाम से बदल कर परिवार को दिखा दी। जब एजाज एक महीने तक नहीं लौटा तो उसकी पत्नी को शक हुआ और उसने अपने पिता को रिपोर्ट की जांच करने को कहा। पिता ने जांच की तो पति एजाज की फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की पोल खुल गई।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए यशवंत पवार की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट