Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल- यूपी में फिर योगी सरकार, पंजाब आप का, उत्तराखंड में कांग्रेस, मणिपुर में भाजपा , गोवा में फंसा पेंच

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सातवें व आखिरी फेज की 54 सीटों पर वोटिंग के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावों के साथ सरकार बनाने की बात कह रही है। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनने जा रही है इसका सही जवाब तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही मिलेगा।

हालांकि, एक्जीट पोल में यूपी में एक बार फिर योगी सरकार, पंजाब में आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड में कांग्रेस, गोवा में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। वहीं मणिपुर भाजपा को दोबारा बहुमत मिलते दिखाई दे रहा है।

एग्जिट पोल सामने आने के बाद भाजपा खुश नजर आ रही है, क्यों कि पांच में से तीन राज्यों में सरकार बनाने के आसार नजर आ रहे हैं। तो वहीं जिन्हें एक्जीट पोल में कम सीटे दिखाई गई है वह एक्जीट पोल को मात्र एक अनुमान बताकर उस पर सवाल उठा रहे हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी की अगर सरकार बनती है तो देश के दो राज्यों में आप पार्टी की सरकार हो जाएगी। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है। यहां पर भाजपा को नुकसान बताया जा रहा है।

गोवा में किसी को नहीं मिल रहा बहुमत

टाइम्स नाउ के मुताबिक गोवा की बात करें तो भाजपा को 14, कांग्रेस गठबंधन को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं। गौरतलब है कि यहां पर कुल 40 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक यहां पर कांग्रेस गठबंधन सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकता है। गौरतलब है कि गोवा में फिलहाल भाजपा सरकार है। हालांकि यहां पर आम आदमी पार्टी की छाप पड़ती दिखाई दे रही है।

उत्तराखंड में कांग्रेस को गोल्डन चांस

एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल्स के हिसाब से उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। कांग्रेस को राज्य में 32-38 सीटें और भाजपा को 26-32 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं एग्जिट पोल्स के हिसाब से बसपा यहां खाता भी नहीं खोल पाएगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को राज्य में 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अन्य (निर्दलीय) प्रत्याशियों को 3-7 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।

पंजाब में आप की सरकार

आजतक और एक्सिस माय टुडे की ओर से जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी पार्टी बंपर वोटों से जीत रही है। जबकि अकाली दल को बसपा गठबंधन के बाद भी फायदा नहीं हुआ है। अकाली दल को 16 से 24 सीट मिल रही हैं। वहीं, भाजपा गठबंधन 1 से 4 सीट जीत रही है, ऐसा अनुमान है। भाजपा कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब लोक कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।

एग्जिट पोल से सियासी हलचल बढ़ी

एग्जिट पोल ने पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आने से पहले ही सियासी हलचलें और जोड़-तोड़ की सियासत तेज होती दिखाई दे रही है। जिन पार्टियों को बहुमत के करीब बताया गया है, उन्होंने जोड़तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है ऐसे उनकी नजरे निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों पर टिकी है।

यूपी में योगी बदलेंगे इतिहास

यूपी की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी गठबंधन, सपा गठबंधन, बसपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ है। बीजेपी के साथ निषाद पार्टी और अपना दल (एस) हैं तो सपा के साथ आरएलडी, महान दल, सुभासपा, अपना दल (के) का गठबंधन है. ऐसे में सभी दल सूबे में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सियासी जोड़तोड़ की कवायद भी शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद सपा गठबंधन की नींद उड़ गई वह 10 तारीख का इंतजार करने को कह रही है। सपा को अब भी लग रहा है कि वह सरकार बना रही है।

उत्तराखंड में कांग्रेस भाजपा के बड़े नेता हुए सक्रिय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे दस मार्च को ईवीएम से निकलेंगे, इस बीच नेताओं की ओर से बयान आने भी शुरू हो गए हैं , एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनते नजर आ रही है तो कुछ कांटे की टक्कर बता रहे हैं। वहीं एग्जिट पोल के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों दलों ने सत्ता के लिए अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दी है। बीजेपी के विधायक महेंद्र भट्ट ने दावा किया है कि कांग्रेस के कई जिताऊ प्रत्याशी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को बीजेपी में लाया जाएगा।

गोवा में भाजपा फिर कांग्रेस को चकमा देने की कर रही तैयारी

गोवा पर सभी की नजर लगी हुई है, क्योंकि यह राज्य जोड़तोड़ की सियासत के लिए जाना जाता है। 40 सीटों वाले गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है, लेकिन आप, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना और एमजीपी ने जिस तरह से चुनाव लड़ा है, वैसे में गोवा के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थी, लेकिन तब भी सरकार बीजेपी ने बना ली थी। गोवा में एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता सक्रिय हो गए है। वहीं भाजपा भी पिछली की तरह कांग्रेस को चकमा देने का प्लान तैयार कर रही है।

मणिपुर में भाजपा दूसरी बार भाजपा बना रही सरकार

मणिपुर में पांच साल पहले बीजेपी ने 21 सीटें हासिल की थीं और एनपीपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) सहित विभिन्न दलों के साथ गठबंधन सरकार बनाने के बाद पहली बार राज्य में सत्ता में आई थी। इस बार तीनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर रखे हैं। एग्जिट पोल में भाजपा को दूसरी बार सरकार बनाते नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट