Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक्शा हंगमा सुब्बा जो पुलिस ऑफिसर के साथ मॉडलिंग में बना रहीं पहचान

महिलाएं अपने अथक प्रयास और परिश्रम की बदौलत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। अपने मल्टीटैलेंट से हर किसी को हैरत में डाल रही हैं। ऐसी ही कुछ कहानी है सिक्किम की पुलिस ऑफिसर एक्शा हंगमा सुब्बा की, जो अपने कई सारे टैलेंट की बदौलत पहचान बना रही हैं।

सिक्किम की रहने वाली एक्शा हंगमा सुब्बा को भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा ने ‘वंडर वुमन’ नाम दिया है। एक्शा पुलिस ऑफिसर होने के साथ ही सुपर मॉडल भी हैं। साथ ही वो बॉक्सर की नेशनल प्लेयर भी रह चुकी हैं और बाइकर भी हैं। एक्शा के इतने सारे टैलेंट को चलिए थोडा विस्तार से जानते हैं।

सिक्किम की खूबसूरत वादियों में पली-बढी एक्शा हंगमा सुब्बा को स्थानीय लोग एक्शा केरुंग के नाम से भी जानते हैं। बचपन में पापा के कहने पर फिट रहने के लिए उन्होने बॉक्सिंग सीखना शुरू किया।

ये खेल एक्शा को इतना पसंद आया कि वो इसे मन लगाकर सीखने लगीं और अपनी परफॉर्मेंस से राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनीं। बाइकर बनने के बारे में एक्शा ने एक वी़डियो इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता भाई को बाइक चलाना सिखा रहे थे। जिसके साथ ही उन्होंने एक्शा को भी बाइक चलाना सिखा दिया। इस तरह से वो बाइक चलाना भी सीख गईं।

मात्र 19 साल की उम्र में एक्शा को सिक्किम पुलिस में नौकरी मिल गई। इस तरह से वो पुलिस विभाग के प्रोफेशनल करियर में आ गईं। लेकिन एक्शा हंगमा सुब्बु को बचपन से ही मॉ़डलिंग का शौक था।

दोस्तों और सीनियर साथियों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग के लिए कोशिश की और एमटीवी शो के लिए ऑडिशन दिया। जहां उनका सेलेक्शन भी हो गया था। इसके साथ ही एक्शा इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव रहती हैं। उनके फॉलोवर्स भी हजारों में हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट