Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन, जेपी नड्डा ने कही ये बात

कोलकाता। पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले टीएमसी से इस्तीफा दिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके लिए देश सर्वोपरि रहा है और वह हमेशा रहेगा।

दिनेश त्रिवेदी ने बताया स्वर्णिम पल

लंबे समय तक सीएम ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने इस अवसर को स्वर्णिम पल बताते हुए कहा कि भाजपा जनता के परिवार जैसी पार्टी है और यहां जनता की सेवा के लिए काम होता है, जबकि वहां(टीएमसी) एक परिवार की सेवा होती है। मुझे लंबे अरसे से भाजपा में शामिल होने का इंतजार था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने किया स्वागत

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा,’ अब सही व्यक्ति सही पार्टी में आए हैं।’ उन्होंने दिनेश त्रिवेदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सिद्धातों के लिए अपना राजनीतिक जीवन गुजारा है और उसूलों के लिए हमेशा त्याग भी किया है। जे पी नड्डा को जवाब देते हुए दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि मैं सिर्फ यही कहूंगा कि हम सार्वजनिक जीवन में इसीलिए हैं क्योंकि जनता और देश ही अहम है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट