पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का किसानों के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
////

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का किसानों के मुद्दे पर नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि भाजपा अंबानी- अडानी को फायदा पहुँचाना चाहती है।

भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कृषि कानून के फायदे गिनाने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता हर बात पर झूठ बोल रहे है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसानों की जान जा रही है और ये लोग निजी मंडी बनाकर अंबानी- अडानी को फायदा पहुँचाना चाहते है। प्रदेश में किसानों की हालत ठीक नहीं है।

इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि एमपी का किसान समझदार है, किसान जानते हैं कि यह कानून उनके हित में है, उन्हें हमारी समझाइश की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है भाजपा कृषि कानूनों के संबंध में चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 5 संभाग केन्द्रों पर किसान सम्मेलन आयोजित कर रही है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अलग-अलग संभागों में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।