/

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर की अमानवीय घटना को लेकर सीएम पर साधा निशाना और कही यह बात

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 सालों में प्रदेश को एक शराबी प्रदेश बना दिया है।

Start

इंदौर। इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों को वाहन में भरकर ले जाने की घटना को जीतू पटवारी ने शर्मनाक बताया है। साथ ही घटना को लेकर जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार निगम के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम ने छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई कर इतिश्री कर ली है।

भाजपाई लगवाते हैं गोडसे की प्रतिमा

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी भाजपाई गांधीजी की पुण्यतिथि पर नजर नहीं आता है। भाजपा के लोग सिर्फ गांधीजी के हत्यारों का महिमामंडन करने और उसकी प्रतिमा लगवाने में लगे हुए हैं। जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार अर्थव्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है इसलिए हर साल मोदी सरकार का बजट मंशा के अनुरूप काम ना करते हुए फेल हो जाता है।

15 सालों में राज्य को बनाया शराबी प्रदेश

ऑनलाइन शराब और होम डिलीवरी को लेकर बोले जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 सालों में प्रदेश को एक शराबी प्रदेश बना दिया है। सरकार ने प्रदेश के युवाओं को नशे में झोंक दिया है। शिवराज सिंह चौहान कर्ज से सरकार चलाना चाहते हैं, शिवराज सिंह जी की कृपा से प्रदेश के हर बच्चे और बूढ़े के सर पर 30 हजार का कर्ज है। प्रदेश की सरकार सिर्फ महंगी बिजली और पेट्रोल डीजल के टैक्स से चल रही है सिंह ने तानाशाही सरकार चलाने का फार्मूला अपनाया है।