Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व पार्षद के बेटे को निगमकर्मियों ने पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इंदौर। इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में निगम कर्मचारी एक युवक को पीटता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल इस पूरे मामले में थाने में शिकायत की है वहीं पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

पूर्व पार्षद के बेटे से निगमकर्मियों ने की मारपीट

पिछले दिनों इंदौर नगर निगम द्वारा बुजुर्गों के साथ की गई अमानवीयता से पूरे देश में इंदौर नगर निगम की खासी किरकिरी हुई है तो वही शुक्रवार को एक और मामला सामने आया है। विवाद की पूरी घटना इंदौर के चिड़ियाघर की बताई जा रही है। चिड़ियाघर में मौजूद निगम कर्मचारी ने एक युवक की कॉलर पकड़ ली, जिस पर युवक ने निगम कर्मचारी को कॉलर को छोड़कर ठीक से बात करने की बात कही। इस पर निगम कर्मचारी भड़क गया और उसने युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया। वहीं निगम कर्मचारी की यह हरकत वहां पर मौजूद एक युवक के कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद युवक ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडियो में हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि जिस युवक की पिटाई की गई वह कांग्रेस के पूर्व पार्षद हसन मजदूरी का बेटा है और अपने एक मित्र के साथ इंदौर चिड़ियाघर देखने के लिए आया हुआ था, इसी दौरान टिकट को लेकर निगम कर्मचारी से उसका विवाद हो गया और विवाद के बाद निगम कर्मचारी ने उसकी पिटाई कर दी। इस पूरे मामले की जानकारी युवक के परिजनों को लगी तो वह थाने पर पहुंच गये और इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट