Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने किए महाकाल दर्शन, मीडिया से मुखातिब होकर कही ये बात

उज्जैन: श्रावण मास के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। उमा भारती ने भगवान महाकाल से कोरोनावायरस और अन्य विपत्तियों सहित आतंकवाद से भारत सहित पुरे विश्व को मुक्त करवाने की प्रार्थना की।

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की

महाकाल दर्शन करने के पश्चात उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं तो बाबा महाकाल की कृपा से उनके दर्शन करने आती हूं और इसलिए हमेशा मैं यही मांगती हूं कि मेरे जीवन को व्यर्थ मत जाने देना और दूसरा में यह मांगती हूं जो विपत्तियां मंडरा रही है कोरोनावायरस और अन्य विपत्तियां सहित आतंकवाद है उससे भारत को और विश्व की भूमि को मुक्ति मिले। महाकाल में जो दर्शनार्थी दर्शन करने आ रहे हैं वह कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करें क्योंकि शासन और प्रशासन की ओर से व्यवस्था है कि वह लोगों को रोके, इतने बड़े समूह में एक–एक व्यक्ति को नहीं रोका जा सकता है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील

प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कोरोना पर आप स्वयं ही कंट्रोल कर सकते हैं दूसरा नहीं कर पाएगा। दूसरा बस आप को टोक सकता है इसलिए मैं महाकाल के सभी दर्शनार्थी जो श्रावण मास के अंतिम दिन तक महाकाल के दर्शन करने आएंगे वह हमारे प्रधानमंत्री की जो अपील है और मेरे बड़े भाई मुख्यमंत्री जी की जो अपील है उसका पालन करते हुए महाकाल के दर्शन करें और जो नहीं आ सकते हैं वह चिंता ना करें बाबा महाकाल उन पर भी कृपा जरूर करेंगे।

महाकाल की हुई विशेष भस्मारती

श्रावण माह का पहला सोमवार होने के कारण सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में  बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसो से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। तत्पश्चात बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट