Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बंगाल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कैलाश विजयवर्गीय की कुत्ते के साथ तस्वीर की पोस्ट

कोलकाता: त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की ट्वीटर पर एक विवादित तस्वीर पेश की है। इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय को एक कुत्ते के साथ दिखाया गया है।

बनाया विवादित कोलाज

अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले और भाजपा की बंगाल इकाई के कभी कद्दावर नेता रहे त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए उनका एक विवादित कोलाज बनाकर ट्वीटर पर पोस्ट किया है, इसमें कैलाश विजयवर्गीय को एत कुत्ते के सात दिखलाया गया है और उसके नीचे कैप्शन में लिखा है, “वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन”। तथागत रॉय ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब में यह तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कहा गया था कि चुनावी हार के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय अभी भी भाजपा के बंगाल प्रभारी बने हुए हैं।

यूजर ने ट्वीट कर कहा था कि,”कैलाश विजयवर्गीय, का उल्लेख अभी तक किसी ने नहीं किया है। शायद शीर्ष नेताओं के साथ उनके घनिष्ठ संबंध उन्हें बचा रहे हैं। वह अभी भी भाजपा बंगाल के प्रभारी हैं। जाहिर है, कलकत्ता में भाजपा अनजान है।”

हार के लिए दिग्गजों को ठहराया जिम्मेदार

भाजपा को इस बार पश्चिम बंगाल में सत्ता में आने की उम्मीद थी, लेकिन उसका सफर सिर्फ 77 सीटों पर थम गया था। इस हार के लिए तथागत रॉय ने पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कैलाश-दिलीप-शिव-अरविंद (केडीएसए) ने हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का नाम कीचड़ से घसीटा है और दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नाम बदनाम किया है। हेस्टिंग्स के अग्रवाल भवन (बंगाल भाजपा का चुनाव कार्यालय) के ऊपर और 7स्टार होटल में बैठे हैं। उन्होंने तृणमूल से आने वाले कचरे के लिए टिकट वितरित किए हैं। अब पार्टी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। तथागत रॉय ने 2002 और 2006 के बीच पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट