Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चीन की कंपनी Evergrande का संकट गहराया, मालिक से जबरन गिरवी रखवाए शेयर

Evergrande: चीन और दुनिया की विशालकाय कंपनी एवरग्रांड का संकट और गहरा गया है। Evergrande के मालिक और चीन के दिग्गज अरबपति हुई का यान से जबरन शेयर गिरवी रखवा लिए हैं।

खस्ताहाल Evergrande के फाउंडर हुई का यान को सरकार ने एवरग्रांड ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी में कटौती करने के लिए मजबूर कर दिया है। एवरग्रांड कंपनी भारी भरकम कर्ज के जाल में फंसी हुई है। हाल ही में इस कंपनी को ‘डिफॉल्टर’ घोषित किया गया है। बिजनेस इनसाइडर की एक खबर के मुताबिक पिछले सोमवार से गुरुवार तक बेचे गए 277.8 मिलियन शेयरों की बिक्री एक तीसरे पक्ष द्वारा जबरन बिक्री की वजह से हुई थी। इनसाइडर के मुताबिक हुई का यान ने अपने शेयर गिरवी रखे थे। अब कंपनी में उनकी हिस्सेदारी घटकर 61.88 फीसदी से 59.78 फीसदी रह गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट