Mradhubhashi
Search
Close this search box.

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने के बाद भी अब तक रिजल्ट का फार्मूला नहीं तैयार

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है, लेकिन अब तक रिजल्ट का फार्मूला नहीं तैयार किया जा सका है। परीक्षा रद्द करने के 15 दिनों बाद भी माध्यमिक शिक्षा मंडल से लेकर मंत्री समूह तक रिजल्ट का फार्मूला नहीं तैयार नहीं कर सके हैं। वहीं अब स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर शर्मा सिंह परमार का कहना है कि जल्द से जल्द रिजल्ट का फामूर्ला तय किया जाएगा।

कक्षा 12वीं के रिजल्ट के फामूर्ले को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। अब तक करीब 12 से ज्यादा बैठकें हो चुकी है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है। फामूर्ला तय करने में सबसे बड़ी अड़चन कक्षा 11वीं के नंबर है। दरअसल, 11वीं में जनरल प्रमोशन देने से रिजल्ट तैयार नहीं हो सका था। ज्यादातर स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर जनरल प्रमोशन लिखकर कोरोना की सील लगाई गई थी। कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के नंबरों वाला फॉर्मूला पहली बैठक में ही निरस्त कर दिया गया था।

मंत्री समूह की टीम के अप्रूवल के बाद तय होगा फार्मूला

12वीं रिजल्ट का फार्मूला तैयार करने विशेषज्ञ और मंत्री समूह की टीम गठित की गई है। मंत्री समूह रिजल्ट तैयार करने को लेकर तमाम फार्मूले पर विचार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी विशेषज्ञों से बातचीत की जा रही है। विशेषज्ञों ने कक्षा दसवीं के फाइनल के रिजल्ट के आधार पर ही 12वीं के रिजल्ट का फामूर्ला तैयार करने का सुझाव दिया है, तो वहीं कक्षा दसवीं की सालाना परीक्षा और 12वीं की तिमाही परीक्षा के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार करने को लेकर सुझाव मंत्री समूह को दिए हैं। मंत्री समूह की सहमति के बाद इस फामूर्ले को लागू किया जाएगा।

रिजल्ट तैयार करने गठित की गई है मंत्री समूह की टीम

अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी 12वीं की परीक्षा रद्द की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि रिजल्ट तैयार करने मंत्री समूह की टीम गठित की गई है। टीम रिजल्ट तैयार करने का फार्मूर्ला तैयार करेगी, लेकिन अब तक कई विकल्पों पर विचार होने के बाद भी फार्मूला तय नहीं किया जा सका है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट