Mradhubhashi
Search
Close this search box.

करीब 100 घंटे बाद भी नहीं लगा चिडियाघर से लापता हुए तेंदुए शावक का सुराग

इंदौर। बुरहानपुर के नेपानगर से लाया गया जख्मी तेंदुआ अब पहेली बन गया है। तीन दिन बाद भी तेंदुआ नहीं मिलने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि तेंदुआ आखिर गया कहां? चिड़ियाघर प्रबंधन के साथ वन विभाग के लिए तेंदुए को ढूंढना चुनौती बन गया है। 72 घंटे से लापता तेंदुए की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक तेंदुआ नहीं मिल पाया है। सर्चिंग कर रही टीम ने तेंदुए को खोजने के लिए पिंजरे लगाए, रात में हेलोजन लगाकर सर्चिंग की, अब रविवार को चिड़ियाघर की टीम ने ढोल बजाकर तेंदुए को तलाश किया, किया लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। वहीं चिड़ियाघर प्रबंधन इस बात को मानने से तैयार नहीं है कि तेंदुआ चिड़ियाघर में है। प्रबंधन का दावा है कि तेंदुआ चिड़ियाघर लाने से पहले ही रास्ते में कहीं भाग गया। वहीं, वन विभाग तेंदुए के चिड़ियाघर में ही भागने की बात कर रहा है।

नालों में हो रही है सर्चिंग

वन विभाग भी लगातार तीन दिन से तेंदुए को ढूंढ रहा है। रविवार को सीसीएफ के अधिकारी मोहता ने ढोलवालों को साथ लेकर चिड़ियाघर में नाले के किनारे और दूसरे इलाकों में तेंदुए को सर्चिंग की। उनके मुताबिक ढोल की आवाज सुनकर जानवर डरकर भागते हैं, उम्मीद है कि तेंदुआ इससे पकड़ में आ जाएगा। वहीं, चिड़ियाघर प्रभारी उत्तम यादव जू में तेंदुए के होने की बात से इनकार कर रहे हैं। उनके मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में जिसे तेंदुआ बताया जा रहा है, वो बिल्ली है।

तेंदुए के नए तरह के फुटेज आने पर उस पर रखी त्रिपाल सही सलामत पाई गई थी। इस मामले में जब सीसीएफ मोहता से बात की गई तो वह जवाब नहीं दे पाए। उनके मुताबिक इसे लेकर उन्हें कुछ खास जानकारी नहीं है। स्टाफ ने उन्हें जो बताया है उसके मुताबिक तेंदुआ चिड़िया से ही गायब है।

सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ नहीं, बिल्ली दिखी

चिड़ियाघर प्रबंधन का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर आई है, वो बिल्ली की है। कहीं भी तेंदुआ नहीं दिखा है और न ही कहीं आहट ही मिली है। परिसर और आसपास के क्षेत्र में तेंदुए पर नजर रखने के लिए 13 जगह हैलोजन लाइट लगाई गई। इस लाइट के पास में ही कैमरा लगाया जाए, ताकि यदि तेंदुआ वहां से गुजरे या कोई भी जानवर निकले, तो कैमरे से स्पष्ट देखा जा सके। इसके साथ ही कैमरे की रिकॉर्डिंग पर रातभर नजर रखी गई। इस दौरान 5 बार ऐसा हुआ, जब जानवर कैमरे की परिधि में आए। गौर से देखा, तो पता चला कि कैमरे की नजर में आने वाले जानवर में दो बार कुत्ता था, तो 3 बार बिल्ली थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट