Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाजपा नेता पर छेड़खानी का आरोप, लोग पीटते हुए ले गए थाने

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में बीएड की एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला आया है। छेड़खानी करने का आरोप कॉलेज के प्रशासक भाजपा नेता और सासंद प्रतिनिधि के बेटे राजेश कर्णधार पर लगा है। छात्रा की शिकायत पर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पीटते हुए ही उसे थाने तक ले गए।

छात्रा ने की पुलिस से शिकायत

घटना रतलाम के बुद्धेश्वर रोड स्थित शांति निकेतन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की है। एक छात्रा ने कॉलेज प्रशासक राजेश कर्णधार पर छेड़खानी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर कॉलेज प्रशासक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई।

जुलूस की शक्ल में ले गए थाने

छात्रा की शिकायत पर क्रोध में भड़के उसके परिजन और आम नागरिक कॉलेज पहुंचे और कर्णधार की जमकर पिटाई की। कॉलेज में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई थी और लोग पीटते हुए ही कॉलेज प्रशासक को दीनदयाल नगर पुलिस थाने ले गए। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है 25 जुलाई को करीब एक बजे ओपन बुक एग्जाम की आंसरशीट जमा करने इंस्टीट्यूट गई थी जहां आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी को छुड़ाने कई भाजपा नेता पहुंचे थाने

हालांकि कॉलेज प्रशासक को छुड़ाने के लिए भाजपा के कई नेता थाने भी पहुंचे और उन्होंने कर्णधार को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। राजेश कर्णधार भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार का बेटा है। आरोपी भी भाजपा कार्यकर्ता है। अपने बेटे पर लगे आरोप की बात सुनकर बाबूलाल कर्णधार के भी थाने पहुंचे और उन्होंने महिला के परिजनों से दो घंटों तक बाद की, लेकिन महिला और उसके परिजनों ने शिकायत वापस लेने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट