Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सन एन्ड शाइन स्कूल में निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई

रतलाम। अर्चित अरविन्द डांगी रतलाम आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मनाए जा रहे 45 दिवसीय “अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच” कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड रतलाम, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद कॉलोनी, सन एन्ड शाइन पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रमशः निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 11 नवम्बर को दोपहर 2:00 बजे एडीआर सेंटर जिला न्यायालय में संपन्न हुए गरिमामय कार्यक्रम में उक्त प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम पांच बालक-बालिकाओं को सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं रतलाम में पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं संबंधित विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता द्वारा 11 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु उपस्थित न्यायाधीशगण को मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट