Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में महामारी ने बढ़ाई चिंता, होटल, मैरिज गार्डन की बुकिंग कैंसल

इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच 15 जनवरी से शहर में फिर वैवाहिक सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन शादी समारोह में 200 मेहमानों तक को अनुमति के नियम ने होटल, मैरिज गार्डन, कैटरिंग, कपड़ा बाजार सहित शादी से संबंधित तमाम तरह के कारोबार पर असर डाला है। समारोह के लिए आयोजकों ने पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर दी थी, लेकिन जिस तरह से शहर और मप्र में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। जिन लोगों ने 200 से ज्यादा मेहमानों के लिए होटल, मैरिज गार्डन और कैटरिंग के ऑर्डर बुक किए थे उन्होंने ये ऑर्डर कैंसल कर दिए हैं।

आयोजकों की चिंता है कि कहीं और कड़ी पाबंदियां लगी तो छोटी-मोटी बुकिंग भी कैंसल करवाने की मशक्कत करना पड़ेगी। सूत्रों की माने तो अब दुकानों पर बंदिशें लगाने की तैयारी जल्द ही ली जा सकती हैं। संभवत: शनिवार या रविवार को दुकानें बंद करने का निर्णय हो सकता हैं। हालांकि, अभी लॉकडाउन पर सरकार का फोकस नहीं है, लेकिन दूसरे राज्यों की और प्रदेश की वास्तविक स्थिति देखी जाए तो संक्रमण रोकने के प्रशासन अपने स्तर पर कड़े कदम उठा सकता। स्वास्थ्य विभाग, निगम, जिला प्रशासन, पुलिस आदि मैदानी अमले के साथ जुट गए हैं। अस्पतालों, राधा स्वामी सेंटरों पर व्यवस्थाएं जुटा ली गई है। वर्तमान में होम आइसोलेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिन परिवारों में शादी के आयोजन हैं वे प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं।

बांट दी पत्रिकाएं, अब मना कर रहे मेहमानों को

शादी समारोह में 200 मेहमानों को बुलाने पर लोगों ने अपने-अपने तर्क दिए हैं। जिन आयोजकों के यहां जनवरी माह में शादी समारोह हैं, उन आयोजकों ने पत्रिकाएं बांट दी है। पत्रिका बांट चुके लोगों का कहना हैं कि हम शासन की गाइड लाइन के इंतजार में हैं। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि हमने मेहमानों को फोन लगाकर कोरोना संक्रमण का हवाला देकर मना करना भी शुरु कर दिया हैं। मकर संक्रांति के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन उसके कारोबार पर कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है। 30 लाख से ज्यादा शादियों पर इसका असर पड़ेगा, जिससे 4 लाख करोड़ रुपए के व्यापार का नुकसान होगा। ओमिक्रॉन और कोरोना के केस बढ़ने से शादी होने वाले परिवारों में चिंता बढ़ गई है।

आधी हो गई गार्डन की बुकिंग

कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रॉन के असर के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का खतरा मंडरा रहा है। मप्र में नाइट कर्फ्यू और कई राज्यों में वीकेंड कर्फ्यू वैसे ही लागू हो चुका है। ऐसे में कोरोना ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद से शादियों के सीजन के दूसरे चरण के दौरान बड़े कारोबार का सपना लिए बैठे थे। सूत्रों की माने तो शादियों को लेकर बंदिशें लगाई जा सकती हैं। जानकारों के अनुसार शादियों के इस सीजन में लगभग सैकड़ों शादियां होना है, जिनमें करोड़ों रुपए का व्यापार होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कोरोना के तीसरे वेव के बाद कोविड पाबंदियों के चलते शादियों की संख्या और व्यापार दोनों ही आधे भी नहीं रह गए।

दुबई फ्लाइट की कीमत हुई पचास फीसदी कम

बढ़ते कोविड-19 की तीसरी लहर का असर अब ट्रेवल इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर के साथ ही ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए विमान यात्रियों के लिए जांच और यात्रा प्रतिबंध सख्त कर दिए गए हैं। इसका असर हवाई यात्रियों की संख्या और फ्लाइट की कीमतों पर पड़ा है। ट्रेवल एजेंट के अनुसार कोरोना के बढ़ते खतरे, प्रशासन की बढ़ती सख्ती और विदेशों में फंस जाने के डर से लोग अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बच रहे हंै। इसका असर हनीमून पर जाने वाले जोड़ों पर भी देखने को मिल सरकता है। लोग पहले से बुक किए टिकट भी कैंसल करवा रहे हैं। इसके कारण ही टिकटों की कीमतें भी कम हो गई हैं। हर बुधवार चलने वाली इंदौर से दुबई फ्लाइट की ही बात करें तो पहले जहां इंदौर से दुबई का टिकट 34 हजार रुपए से कम में नहीं मिलता था और दुबई से वापस का टिकट 20 हजार में मिलता था, वहीं अब इंदौर से दुबई का टिकट 18 हजार में आसानी से उपलब्ध है, वहीं वापसी का टिकट 12 हजार में मिल रहा है।़

30 प्रतिशत यात्रियों ने कैंसल करवाई टिकट

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ ही घरेलू यात्रियों की संख्या भी कम हो गई है। इंदौर गोवा, मुंबई और दिल्ली की सीधी उड़ानों में भी यात्रियों ने टिकट कैंसल करने के साथ ही यात्रा आगे बढ़ाने के विकल्प को चुना है। आगामी 26 जनवरी के बाद एक दिन का अवकाश लेकर फिर से शनिवार और रविवार की छुट्टी मिल रही थी। ऐसे में गोवा जाने वाले लोगो ने बड़ी संख्या में बुुकिंग की थी। अब गोवा जाने वालों में भी कोविड संक्रमण का खौफ दिखाई दे रहा है। लगभग 30 प्रतिशत यात्रियों ने टिकट कैंसल करवा ली है।

होटल इंडस्ट्री वालों की थम गई जिंदगी

होटल इंडस्ट्रीज वालों कि जिन्दगी मानों जैसे थम सी गई हो। कहर ढाते इस वायरस ने पुरी दुनिया को प्रभावित किया है वहीं होटल इंडस्ट्री, कैटरिंग इंडस्ट्रीज, मैरिज गार्डन, वालों का तो जीवन ही अंधकार में कर दिया है और बिना लॉकडाउन के ही लॉकडाउन लग गया है। दो साल से पूरी होटल इंडस्ट्रीज जूझ रही है और इसमें काम करने वाले सभी कर्मचारी भी परेशान है। करीब तीन महीने से बिजनेस की वापसी हुई थी और फरवरी माह में शादियों की व कॉरपोरेट कि पूरी बुकिंग थी शहर का सबसे बड़ा आयोजन 64 एआईसीओजी 2022 इंदौर में होना था और बाकी जो भी अग्रीम बुकिंग थी वो सब रद्द हो गई। इस वजह से होटल इंडस्ट्री व उसके कर्मचारी और इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए सभी लोग वेंटिलेटर पर आ गए हैं, क्योंकि इनके रोजाना के खर्चे कम नहीं हो सकते है। ऐसे में अब करें तो क्या करें सब असमंजस में है। -महेंद्र कुमार देसाई, सीईओ, जे.एम.सी. ग्रुप ऑफ होटल्स

शादी के मुहूर्त

  • जनवरी- 15, 20, 23, 27 और 29.
  • फरवरी- 5, 11, 18, 21 और 22.
  • अप्रैल- 17, 19, 21, 22, 23 और 28.
  • मई- 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 20, 25, 26 और 31.
  • जून- 6, 8, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22.
  • जुलाई- 3, 5, 6 और 8.
  • नवम्बर- 21, 24, 25 और 27.
  • दिसम्बर- 2, 7, 8, 9 और 14.
  • जनवरी- 15, 20, 23, 27 और 29.
  • फरवरी- 5, 11, 18, 21 और 22.
  • अप्रैल- 17, 19, 21, 22, 23 और 28.
  • मई- 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 20, 25, 26 और 31.
  • जून- 6, 8, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22.
  • जुलाई- 3, 5, 6 और 8.
  • नवम्बर- 21, 24, 25 और 27.
  • दिसम्बर- 2, 7, 8, 9 और 14.
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट