Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑनलाइन बुकिंग करके ही मिलेगा महाकाल मंदिर में प्रवेश

इंदौर। सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के भस्म आरती की गई। गौरतलब है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए महाकाल में होने वाली अति प्राचीन भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसके चलते आज सावन के पहले दिन पंडे पुजारियों की उपस्थिति में बाबा महाकाल की भस्म आरती की। हालांकि भस्म आरती के बाद बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओ का मंदिर में तांता लगा हुआ है।

रविवार को सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई। कोरोना के कारण महाकाल मंदिर की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसके कारण पंडे पुजारियों ने मिलकर बाबा महाकाल की भस्म आरती की सबसे पहले अलसुबह बाबा के पट खोले गए इसके बाद पंचामृत अभिषेक कर बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया। तत्पश्चात पुजारियों द्वारा बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई। भस्म आरती के बाद श्रद्धालुओं को प्री बुकिंग के माध्यम से दर्शन व्यवस्था शुरू की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।

बतादें कि सभी श्रावण सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्री-बुकिंग के माध्यम से ही होंगे। इस अवधि में 250 रुपए वाले शीघ्र दर्शन के काउंटर बंद रहेंगे। वहीं सोमवार के अतिरिक्त 27 जुलाई से 05 सितंबर तक प्री-बुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 3500 से बढ़ाकर 5000 की गई है। उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट