Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर खड़े लोग

वैक्सीन के लिए लगी लाइन

बडवाह. बड़वाह ब्लॉक में वैक्सीन के लिए मारामारी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के पास पहली बार 5 हजार वैक्सीन के डोज पहुंचने के कारण स्वास्थ्य विभाग नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है, लेकिन ब्लॉक के 21 केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ एकत्रित हो गई। उत्साहित लोग बडवाह नागेश्वर स्थित कम्युनिटी हाल वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 6 बजे से ही लम्बी कतार लगाकर खड़े हो गए।

बुजुर्ग व्यक्ति ओर कुछ लोग तो जमीन पर ही बैठे हुए नजर आए। रहवासियों ने लोगो को जल पिलाने का सेवा कार्य किया। सेवी तंवर समाज कल्याण समिति के कोरोना वालेंटियर कमल सिंह तंवर द्वारा भी सुबह से सेवा दी जा रही है। सीबीएमओ डॉ. राजेन्द्र मिमरोट, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक सुनील मुजाल्दे ने बताया कि बड़वाह ब्लाक में अभी तक का सबसे बड़ा 5000 हजार लोगों का 21 केंद्रों पर शनिवार को टीकाकरण हुआ। बड़वाह में 18 व 45 प्लस वाले 400 लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है जिसको लेकर हजारों की संख्या में लोग सुबह 6 बजे से कतार में लगकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट