Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाकाल मंदिर में बनेगा विशाल अन्न क्षेत्र, 3,000 श्रद्धालु एक साथ कर सकेंगे भोजन

उज्जैन। उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में नया अन्न क्षेत्र बनाया जा रहा है। यह 8 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा। इंदौर के एक उद्योगपति इसे बनवा रहे हैं। अन्न क्षेत्र के लिए मकर संक्रांति के दिन भूमि पूजन किया जाएगा।

नए अन्नक्षेत्र का निर्माण

उज्जैन में इन दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर जोर शोर से काम किया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर का भी विस्तारीकरण काम जारी है। पार्किंग से लेकर प्रवेशद्वार और श्रद्धालुओं के लिए तमाम सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया अन्न क्षेत्र मंदिर परिसर में बनवाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ज्यादा सुविधा के साथ यहां बैठकर प्रसादी ग्रहण कर सकें।

3000 श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे

यह अन्न क्षेत्र भी महाकाल मंदिर विस्तारीकरण का हिस्सा होगा। इसकी खासियत यह होगी कि अन्न क्षेत्र में 3000 हजार श्रद्धालु एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकेंगे।

जी प्लस वन अन्न क्षेत्र

यह अन्न क्षेत्र त्रिवेणी संग्रालय के पास बनाया जाएगा। विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में पुराने अन्नक्षेत्र को तोड़ा जाएगा। नए अन्न क्षेत्र के लिए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल से बात की थी। अग्रवाल ने भूमिपूजन के लिए मकर संक्रांति का दिन तय किया। 14 जनवरी को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में पूजन किया जाएगा। नया अन्नक्षेत्र जी प्लस वन होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा भव्य अन्नक्षेत्र बनाया जाएगा। विनोद अग्रवाल इसे बनवाकर मंदिर समिति को सौंपेंगे।

बदल जाएगी मंदिर की तस्वीर

मप्र सरकार ने महाकाल रुद्रसागर, इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एप्रोच (मृदा) के पहले चरण के काम को पूरा करने उज्जैन स्मार्ट सिटी को दो माह का समय दिया है । मृदा के सभी प्रोजेक्टों का काम अभी 40 फीसदी अधूरा है। मृदा के प्रथम चरण में महाकाल मंदिर परिसर में अलग अलग 10 कार्य होने हैं। हालांकि यह काम दिसंबर में पूरा होना था, पर कोरोना के चलते अभी भी अधूरा है। मृदा के दूसरे चरण के कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार ने 2023 तक लक्ष्य रखा है। इसमें महाराजवाड़ा रुद्रसागर के जीर्णोद्धार सहित करीब 8 कार्यों को किया जाना है। दोनों चरणों के काम होने के बाद महाकाल मंदिर परिसर और उसके आसपास की पूरी तस्वीर बदल जाएगी।

महाशिवरात्रि पर परियोजनाओं का लोकार्पण

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाशिवरात्रि में महाकाल मंदिर जाएंगे। वे मृदा के पहले चरण की सभी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे । मृदा के दूसरे चरण में होने वाले कार्यों की समीक्षा भी करेंगे ।

इन कामों को जल्द पूरा करने पर जोर

  • श्री महाकालेश्वर वाटिका
  • श्री महाकलेश्वर मार्ग
  • अर्थ-पथ क्षेत्र
  • शिव अवतार वाटिका
  • दुकानें व कुला क्षेत्र
  • पार्किंग, धार्मशाला, प्रवचन हॉल
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट