Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंजीनियरिंग की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, सुनकर रह जाएंगे दंग

इंदौर: इंदौर में एक इंजीनियरिंग की छात्रा ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि जिसने भी सुना सन्न रह गया। संस्कृति पार्क पालदा में रहने वाली छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, उसकी बहन नहाकर निकली तो छात्रा खून से लथपथ मिली। उसका गला फर्नीचर रिपेयर करने वाले कटर से कटा था। बहन ने तुरंत पिता को बुलाया। वे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। बहन का कहना है कि वह कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन बोल नहीं पाई।

इंजीनियरिंग की छात्रा की संदिग्ध मौत

दरअसल एक छात्रा ने अपना गला फर्नीचर रिपेयर करने वाले कटर से कटा डाला। बताया जा रहा है कि छात्रा के पिता ओमप्रकाश एसी रिपेयरिंग और इंस्टालेशन का काम करते हैं और उन्होंने बताया कि घर का फर्नीचर रिपेयर करने के लिए एक कारीगर को बुलाया था, उसने रिपेयरिंग का सामान रखा और मजदूर को बुलाने के लिए चला गया। इसके बाद वे भी साथी को लेकर मूसाखेड़ी स्थित साइट पर काम करने चले गए।

बेटी मोनिका घर में ही थी, जब वह बॉथरूम से नहाकर निकली तो दीवारों और फर्श पर खून देखकर चौंक गई। उसने देखा कि डॉली का गला कटा हुआ था। वह चिल्ला भी नहीं पा रही थी, उसके पास कटर रखा था। उसका तार प्लग में लगा था। मोनिका चीखती हुई बाहर दौड़ी। पिता जब घर पहुंचे तो डॉली तड़प रही थी। वह पिता को कुछ कहना चाहती थी, लेकिन गला कटने से उसकी आवाज ही नहीं निकली।

छात्रा माइग्रेन से थी परेशान

पूछताछ में पता चला कि छात्रा माइग्रेन से थी परेशान, इलाज चल रहा था, रिश्तेदारों ने बताया कि डॉली लॉकडाउन के बाद से प्राइवेट फॉर्म भरकर सिविल इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी। परिवार में दो बहनें और हैं। 20 साल पहले उसकी मां की मौत के बाद पिता ने ही सारी जिम्मेदारी संभाली। तीन साल पहले भाई की कैंसर से मौत हो गई, उसे कुछ समय पहले माइग्रेन की शिकायत हुई थी। उसका इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि उसने खुद गला काटा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट